Hyundai i20 2020 Bookings Open: महज 21,000 रुपये में आज से कर सकते हैं नई हुंडई i20 की बुकिंग

Hyundai i20 2020 चार वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी जिनमें- मैग्ना स्पोर्ट्ज एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट्स शामिल हैं। ग्राहकों में को इस कार में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर के इंजन का ऑप्शंस मिलेगा।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:57 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:57 AM (IST)
Hyundai i20 2020 Bookings Open: महज 21,000 रुपये में आज से कर सकते हैं नई हुंडई i20 की बुकिंग
Hyundai i20 2020 की बुकिंग आज से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India 5 नवंबर को नई Hyundai i20 2020 को करने जा रही है, जिसकी बुकिंग 28 अक्टूबर यानी आज से शुरू की जा चुकी है। i20 2020 को हुंडई इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर या अधिकृत हुंडई डीलरशिप पर 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाकर बुक किया जा सकता है।

नई हुंडई i20 चार वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी जिनमें- मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट्स शामिल हैं। ग्राहकों में को इस कार में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर इंजन का ऑप्शंस मिलेगा। इन इंजन ऑप्शंस के साथ ग्राहकों को MT (मैनुअल ट्रांसमिशन), iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन), IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) और 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार की कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।

आपको बता दें कि नई Hyundai i20 2020 को 8 कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा। इन कलर ऑप्शंस में 6 मोनोटोन कलर शामिल हैं जिनमें पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फिएरी रेड, स्टार्री नाइट और मेटालिक कॉपर शामिल हैं वहीं 2 डुअल टोन कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फेरी रेड कलर ऑप्शंस को शामिल किया गया है जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना है।

जानकारी के अनुसार इस कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टमपुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री जैसे फीचर शामिल हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल भी दिया जा सकता है।  

chat bot
आपका साथी