Hyundai Creta फेसलिफ्ट का कंपनी ने जारी किया स्केच, नए फ्रंट डिजाइन के साथ मिल सकता है ADAS फीचर

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल के स्केच जारी किए हैं। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले इस फेसलिफ्ट के स्पाई शॉट्स इंटरवेब पर सामने आए थे। हालाँकि नए स्केच अब Hyundai Creta में हुए बदलावों के बारे में बेहतर जानकारी देते हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:14 PM (IST)
Hyundai Creta फेसलिफ्ट का कंपनी ने  जारी किया स्केच, नए फ्रंट डिजाइन के साथ मिल सकता है ADAS फीचर
Hyundai Creta फेसलिफ्ट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर मिलने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Creta Facelift: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा के स्केच को जारी किया है। बता दें, कंपनी ने बीते साल भारत में दूसरी पीढ़ी की क्रेटा को लॉन्च किया गया था, और वर्तमान में यह अपने सेगमेंट में राज करत है। हालांकि, सेकंड-जेन मॉडल 2019 से ही चीन सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बिक्री पर है, और अब यह मॉडल जल्द ही एक बड़े बदलाव से गुजरेगा।

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने आधिकारिक तौर पर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल के स्केच जारी किए हैं। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले इस फेसलिफ्ट के स्पाई शॉट्स इंटरवेब पर सामने आए थे। हालाँकि, नए स्केच अब हमें Hyundai Creta में हुए बदलावों के बारे में बेहतर जानकारी देते हैं। स्केच देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि नई क्रेटा में मिलने वाले बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट में देखा जाएगा।

डिजाइन में मिलेंगे मुख्य बदलाव

नई क्रेटा स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ जारी रहेगी, लेकिन इसमें अधिक रेक्टेंगुलर और शार्प दिखने वाले क्लस्टर होंगे। क्रेटा की ग्रिल को नए 'पैरामीट्रिक ग्रिल' से बदल दिया जाएगा, जिसे हमने हाल ही में नई-जेन हुंडई टक्सन पर देखा था। नई ग्रिल फ्रंट बम्पर के साथ काफी मूल रूप से मिली हुई है, ग्रिल को नए मिरर जैसे डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) से भी जोड़ा गया है, जो ग्रिल के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेटिड हैं।

नहीं मिलेंगे ये बदलाव

कैबिन के स्केच में भी वर्तमान के समान डिजाइन की झलक दिखाई देती है। इसमें टचस्क्रीन यूनिट को छोड़कर अन्य कोई खास बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं की जा रही है। बता दें, वर्तमान में मिलने वाले 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन, एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नेचुरली रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर ऑयल बर्नर सहित क्रेटा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

बतौर फीचर्स Hyundai Creta फेसलिफ्ट में भी कुछ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स जैसे ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत लांचिंग पर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है, कि यह 2022 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी