Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जानें इस कार में क्या है आपके लिए खास

Hyundai ने अपनी Creta डायमंड कॉन्सेप्ट को ब्राजील में चल रहे Sao Paulo motor show 2018 में पेश किया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:32 AM (IST)
Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जानें इस कार में क्या है आपके लिए खास
Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, जानें इस कार में क्या है आपके लिए खास

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। Hyundai ने अपनी Creta डायमंड कॉन्सेप्ट पर से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने इसे ब्राजील में चल रहे Sao Paulo motor show 2018 में पेश किया है। कंपनी ने अपनी इस SUV को कुछ दिनों पहले ही टीज किया था। Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट को Hyundai ब्राजील टीम की तरफ से बनाया गया है। यह Hyundai Creta Prestige के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट पर आधारित है जिसे साउथ अमेरिका के बाजार में कंपनी बेच रही है।

Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट में एक खास "Deep Dive blue" एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है। इसके अलावा इसमें पेनोरामिक रनरूफ, स्पेशल माइक्रो फाइबर सीट्स, बैगेजिंग और इंटीरियर ट्रिम बिट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Creta डायमंड कॉन्सेप्ट के डैशबोर्ड में ड्यूल टोन लेआउट दिया गया है जिसके नीचे सफेद शेड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब दिया गया है। इस मॉडल में 19-इंच बडे अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट में 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जिसमें नेविगेशन के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा आपको इसमें JBL साउंड सिस्टम मिलता है, जिसमें तीन एंम्प्लिफायर और 6 स्पीकर्स के साथ 750वाट सब-वूफर सिस्टम मिलता है। वहीं, कार के पीछे 10-इंच का ड्यूल स्क्रीन मिलता है।

Hyundai Creta डायमंड कॉन्सेप्ट में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 156hp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसमें आपको 6-स्पीड ऑटोमैटिर गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है।

chat bot
आपका साथी