Hyundai Aura का डिजाइन आया सामने, कंपनी ने दिया पूरी तरह स्पोर्टी और मॉडर्न लुक

Hyundai Aura का डिजाइन पूरी तरह स्पोर्टीयर फ्यूचरिस्टिक और एक प्रगतिशील छवि के साथ आता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 04:50 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 04:50 PM (IST)
Hyundai Aura का डिजाइन आया सामने, कंपनी ने दिया पूरी तरह स्पोर्टी और मॉडर्न लुक
Hyundai Aura का डिजाइन आया सामने, कंपनी ने दिया पूरी तरह स्पोर्टी और मॉडर्न लुक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai मोटर इंडिया ने अपनी पहली अपकमिंग सेडान Hyundai Aura का डिजाइन पेश कर दिया है। Hyundai Aura का डिजाइन पूरी तरह स्पोर्टीयर, फ्यूचरिस्टिक और एक प्रगतिशील छवि के साथ आता है। यह एक अगली जनरेशन डिजाइन डायरेक्शन 'संवेदनशील स्पोर्टीनेस' के तौर पर आ रही है।

अनुपात, वास्तुकला, स्टाइल और टेक्नोलॉजी के चार मूलभूत तत्वों के बीच एकता द्वारा परिभाषित Hyundai Aura का डिजाइन उद्देश्य एक सुंदर, इमोशनल वैल्यू और वांछनीयता लाने के लिए है जिसके परिणामस्वरूप 'संवेदनशील स्पोर्टीनेस' का एक चमकता रूप है। हुंडई डिजाइन भाषा में नए युग era संवेदनशील स्पोर्टीनेस को एक आधुनिक अद्वितीय डिजाइन के रूप में परिभाषित किया गया है, जो पूरे नए लालित्य के साथ तत्काल मान्यता प्रदान करता है।

बता दें, Hyundai India ऐसी कंपनी उभर कर सामने आई है जिसे Jagran ‘HiTech Awards 2019’ में सबसे ज्यादा यानी 4 अवार्ड्स मिले हैं। आइए जानते हैं किस-किस कैटेगरी में Hyundai को अवार्ड्स मिले हैं। Hyundai को 2019 ऑटो पर्सनलैटी ऑफ द ईयर, 2019 कार ऑफ द ईयर, 2019 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी गेम चेंजर ऑफ द ईयर और 2019 कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

अगले साल लॉन्च होगी Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार, पढ़ें Pavan Shetty का Exclusive इंटरव्यू

Maruti Suzuki ने बेची 6 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक कारें, AMT, AT और CVT टेक्नोलॉजी पर खेल रही बड़ा दांव

chat bot
आपका साथी