अगले साल आएगा Hyundai Creta और Venue SUV का अपडेटेड वर्जन, जानें क्या होगी खासियत

दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी एसयूवी लाइनअप की दो पॉपुलर कारों को अगले साल मिड-लाइफ अपडेट देने जा रही है। जिनकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी हैं। आइये आपको बताते हैं इमें क्या बदलाव दिये जा सकते हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:48 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:57 AM (IST)
अगले साल आएगा Hyundai Creta और Venue SUV का अपडेटेड वर्जन, जानें क्या होगी खासियत
अगले साल आएगा Hyundai Creta और Venue SUV का अपडेटेड वर्जन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर अपनी दो बेहद लोकप्रिय एसयूवी - वेन्यू और क्रेटा को मिड-लाइफ अपडेट देने के लिए तैयार है। जबकि नई Hyundai Venue फेसलिफ्ट 2022 के मध्य तक आने की संभावना है, 2022 Hyundai Creta इंडोनेशिया में नवंबर में पेश होगी और अगले साल के अंत में भारतीय सड़कों पर उतरेगी। दोनों मॉडलों में ध्यान देने योग्य कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड देखेंगे। हालांकि, इंजन सेटअप अपरिवर्तित रहेगा। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं अपकमिंग Venue और Creta फेसलिफ्ट के बारे में जानकारी

Hyundai Creta 2022 : नई हुंडई क्रेटा 2022 पूरी तरह से अपडेटेड फ्रंट फेसिया के साथ ब्रांड की सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज को जारी रखेगी। अपने छोटे सिबलिंग की तरह ही, यह कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को नए टक्सन के साथ शेयर करेगा जिसमें रैक्टएंगल शेप के हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ट्वीड बम्पर, नए फॉग लैंप और फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो अपडेटेड क्रेटा को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), एक 360 डिग्री कैमरा सेटअप और हेड-अप-यूनिट (HUD) के साथ पेश किया जा सकता है।

इंजन और पावर की बात करें इस SUV में कोई परिवर्तन मिलने की संभावना कम है और कंपनी इसे वही 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश करेगी। ट्रांसमिशन ड्यूटी भी वही 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल यूनिट्स द्वारा की जाएगी।

Hyundai Venue : अपडेटेड Hyundai Venue अभी दक्षिण कोरिया में अपने शुरुआती टेस्टिंग के फेज़ में है। मॉडल में नई पीढ़ी के टक्सन से प्रेरित फ्रंट डिज़ाइन की फीचर्स होने की संभावना है, जिसमें एक नया पैरामीट्रिक ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ नए रैक्टएंगलर साइज़ के हेडलैम्प हैं। अन्य अपडेट में आगे और पीछे के बंपर, नए अलॉय और अपडेटेड टेललैंप शामिल हो सकते हैं। इंटीरियर में इसे एक नई कलर स्कीम और अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है। जैसा कि ऊपर हमने बताया है, नई 2022 हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन की सुविधा जारी रहेगी। एसयूवी मॉडल लाइनअप 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा। 

chat bot
आपका साथी