Honda X-Blade BS6 का TVS Apache 160 से मुकाबला, जानें कौन है बेस्ट

Honda X-Blade हाल ही में लॉन्च की गई है जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache 160 BS6 से हो सकता है। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:56 PM (IST)
Honda X-Blade BS6 का TVS Apache 160 से मुकाबला, जानें कौन है बेस्ट
Honda X-Blade BS6 का TVS Apache 160 से मुकाबला, जानें कौन है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में Hero ने Hero Xtreme 160R को लॉन्च किया है। मार्केट में Hero Xtreme 160R का मुकाबला TVS Apache 160 BS6 से हो सकता है। यहां हम इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में VS Apache RTR 160 BS6 में 159.7cc का सिंगल सिलेंडर वाला BS6 इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 15.2 Ps की पावर और 6500 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इंजन और पावर के मामले में Honda X-Blade BS6 में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8,000 Rpm पर 13.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 266 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda X-Blade के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक या 220 mm डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में TVS Apache RTR 160 BS6 के फ्रंट और रियर में ड्यूल शॉक के साथ नाइट्रॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Honda X-Blade के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm, ऊंचाई 1105 mm, व्हीलबेस 1300 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, कर्ब वेट 139 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। डाइमेंशन के मामले में Honda X-Blade की लंबाई 2013 mm, चौड़ाई 786 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीलबेस 1347 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, वजन 143-144 किलो, सीट की लंबाई 582 mm, सीट की ऊंचाई 795 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

कीमत: कीमत के मामले में TVS Apache RTR 160 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,718 रुपये है। कीमत की बात की जाए तो Honda X-Blade BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है।  

chat bot
आपका साथी