Honda X-Blade BS6 या Pulsar NS160 खरीदने से पहले देखें कौन सी बाइक है दमदार

Honda X-Blade BS6 को भारत में लॉन्च किया गया है जिसका मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 से हो सकता है। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:28 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 12:28 PM (IST)
Honda X-Blade BS6 या Pulsar NS160 खरीदने से पहले देखें कौन सी बाइक है दमदार
Honda X-Blade BS6 या Pulsar NS160 खरीदने से पहले देखें कौन सी बाइक है दमदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में Hero ने Hero Xtreme 160R को लॉन्च किया है। मार्केट में Hero Xtreme 160R का मुकाबला Bajaj Pulsar NS160 से करके बता रहे हैं। यहां हम इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में Honda X-Blade BS6 में 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8,000 Rpm पर 13.67 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Pulsar NS160 में 160.3cc का इंजन है जो कि 9000 Rpm 15.28 Hp की पावर और 7250 Rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda X-Blade के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक या 220 mm डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Pulsar NS160 के फ्रंट में 260 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन के मामले में Honda X-Blade के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में Honda X-Blade की लंबाई 2013 mm, चौड़ाई 786 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीलबेस 1347 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, वजन 143-144 किलो, सीट की लंबाई 582 mm, सीट की ऊंचाई 795 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। Bajaj Pulsar NS160 के डाइमेंशन की बात करें तो इस की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 803.5 mm, ऊंचाई 1060 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm, व्हीलबेस 1370 mm और फ्यूल टैंक 12 लीटर का है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Honda X-Blade BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये है। कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar NS160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.06 लाख रुपये है। 

chat bot
आपका साथी