Honda WR-V इन फीचर्स से है लैस, जानें खासियतें

नई Honda WR-V में ऐसे सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं यहां जानिए इस कार में क्या खासियते हैं। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 02:37 PM (IST)
Honda WR-V इन फीचर्स से है लैस, जानें खासियतें
Honda WR-V इन फीचर्स से है लैस, जानें खासियतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India भारतीय बाजार में हाल ही में BS6 Honda WR-V को लॉन्च किया। अगर आप 2020 Honda WR-V को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां इस कार के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं नई होंडा डब्ल्यूआरवी में क्या कुछ खास दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Honda Wrv में एडवांस्ड कंपेटिबिलिटी इंजीनियरिंग (ACE) बॉडी स्ट्रक्चर, ड्यूल एसआरएस एयरबैग्स ड्राइवर और पैसेंजर के लिए, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ईबीडी (EBD), मल्टी-व्यू रियर कैमरा के साथ गाइडलाइंस, रियर पार्किंग सेंसर, ईसीयू इम्मोबिलाइजर सिस्टम, ड्राइवर साइड विंडो टच अप/डाउन ऑपरेशन के साथ पिंच गार्ड, रियर विंड शील्ड डिफॉगर, डीजल पर्टिकुलेट फिल्टर (DPF) इंडीकेटर, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्यूल रिमाइंडर कंट्रोल सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट, की ऑफ डोर अजार रिमाइंडर और इंडीकेटर, डे/नाइट रियर व्यू मिरर, इंटेलिजेंट पैडल्स (ब्रेक ओवरराइड सिस्टम) दिया गया है।

कंफर्ट और कन्वीनियंस: कंफर्ट और कन्वीनियंस के लिए 2020 Honda WR-V Facelift में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ टच कंट्रोल पैनल, डस्ट और पोलन फिल्टर, वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ व्हाइट और रेड इल्युमिनेशन, होंडा स्मार्ट की सिस्टम और कीलेस रिमोट, जैक नाइफ रिट्रेक्टेबल की, कीलेस एंट्री और सेंट्रल डोर लॉक, ड्राइवर साइड पावर डोर लॉक मास्टर स्विच, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ऑल पावर विंडो के साथ की ऑफ टाइम लॉग, क्रूज कंट्रोल, पावर एडजेस्टेबल ओरआरवीएम, पावर फॉल्डेबल ओरआरवीएम, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज कंसोल, एसेसरीज चार्जिंग पोर्ट्स के साथ लिड, पावर स्टीयरिंग (EPS), टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग, वन टच लेन चेंज इंडीकेटर, फ्रंट मैप लैंप, इंटीरियर लाइट, कार्गो लाइट, ड्राइवर और पैसेंजर साइड वेनिटी मिरर के साथ लिड, कोड हैंगर और रियर पार्सेल शेल्फ (ऑटो लिफ्ट के साथ टेलगेट) दिया गया है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो 2020 Honda WR-V Facelift की एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये तक है। 

chat bot
आपका साथी