Honda Shine BS6 Vs Bajaj Pulsar 125, जानें कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर

नई Honda Shina का मुकाबला Bajaj Pulsar 125 से है और इसी वजह से हम इस रिपोर्ट में दोनों ही बाइक्स की तुलना एक दूसरे से कर रहे हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 10:23 AM (IST)
Honda Shine BS6 Vs Bajaj Pulsar 125, जानें कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर
Honda Shine BS6 Vs Bajaj Pulsar 125, जानें कौनसी बाइक है आपके लिए बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda 2Wheelers ने हाल ही में अपनी पॉपुलर 125 cc मोटरसाइकल Shine को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया है। कंपनी ने इस अगली जनरेशन Shine की शुरुआती कीमत ₹ 67,857 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई शाईन में कंपनी ने काफी सारे बदलाव किए हैं। BS6 इंजन के अलावा अब इसमें PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) और eSP टेक्नोलॉजी भी शामिल की है। नई Honda Shina का मुकाबला Bajaj Pulsar 125 से है और इसी वजह से हम इस रिपोर्ट में दोनों ही बाइक्स की तुलना एक दूसरे से करने जा रहे हैं।

Shine BS6 Vs Pulsar 125: डिजाइन

Honda Shine BS6 के सबसे पहले लुक्स की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट वाइजर के साथ क्रोम गार्निश, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, मैग्निफिशिएंट ग्राफिक्स और आकर्षक क्रोम मफ्लर कवर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नया मीटर डिजाइन, स्मार्ट टेल लैंप और ब्लैक एलॉय व्हील्स भी दिए हैं। दूसरी ओर Bajaj Pulsar 125 की बात करें तो इसे Pulsar 150 Neon के आधार पर बनाया गया है। इस मोटरसाइकिल में ज्यादा कुछ नया नहीं है और Pulsar 125 में ज्यादातर साइकिल पार्ट्स Pulsar 150 Neon वाले ही शामिल हैं। मोटरसाइकिल में सिग्नेचर पायल लैंप, एक कन्वैंशनल हैलोजन हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, बैकलिट स्विचेज और रियर में एक LED टेललैंप दिया गया है।

Shine BS6 Vs Pulsar 125: इंजन स्पेसिफिकेशन्स

Honda Shine में कंपनी ने या 125 cc का BS6 इंजन दिया है और यह इंजन फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह 7500 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह अपडेटेड इंजन अब ज्यादा रिफाइनमेंट के साथ आता है। होंडा का दावा है कि यह पुराने मॉडल के मुकाबले अब 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देता है। Bajaj Pulsar 125 Neon में कंपनी ने 125 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, Pulsar 125 का इंजन अभी BS6 मानकों के अनुरूप नहीं है।

Shine 125 BS6 Vs Pulsar 125: सस्पेंशन्स और ब्रेक्स

Honda Shine 125 BS6 में कंपनी ने 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए हैं जिसके चलते यह आपको स्मूथ और आरामदायक राइड देती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ इक्वालाइजर भी दिया है। ये दो वेरिएंट्स 130 mm ड्रम और 240 mm डिस्क में उपलब्ध है। Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में दूसरी ओर एक पारंपरिक टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर में एक नाइट्रॉक्स ट्विन शॉक गैस एब्जॉर्बर्स दिए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटीज की बात करें तो मोटरसाइकिल के फ्रंट में 170 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए हैं। वहीं, 240 mm डिस्क ब्रेक का भी विकल्प दिया है। यह बाइक भी एक कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ आती है।

Shine 125 BS6 Vs Pulsar 125: कीमतें

Honda Shine 125 BS6 की शुरुआती कीमत ₹ 67,857 (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, Bajaj Pulsar 125 Neon की शुरुआती कीमत ₹ 66,619 (एक्स शोरूम) है। 

chat bot
आपका साथी