Honda Amaze, City और Civic के ईंधन पंप में आई खराबी, कंपनी भारत से 77,954 कारों को करेगी रिकॉल, जानें कौन-से मॉडल होंगे प्रभावित

इस रिकॉल में कंपनी की भारत में लोकप्रिय कार पिछली-जेन होंडा सिटी की 20000 से अधिक ईकाइयां रिकॉल की जाएंगी। वहीं कंपनी ने उन सभी मॉडलों की एक सूची संख्या सहित जारी कर दी है जो इस रिकॉल में प्रभावित होंगी।

By BhavanaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:38 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:26 AM (IST)
Honda Amaze, City और Civic के ईंधन पंप में आई खराबी, कंपनी भारत से 77,954 कारों को करेगी रिकॉल, जानें कौन-से मॉडल होंगे प्रभावित
इस रिकॉल को 17 अप्रैल 2021 से शुरू किया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Honda Recall Update : जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भारत से लगभग 78,000 कारों को रिकॉल करने की घोषणा की है, कंपनी के मुताबिक इन वाहनों के ईंधन पंप को बदलने के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दें, होंडा की जो गाड़ियां 2019 और 2020 के बीच तैयार की गई है, उनमें ईंधन पंपों से संबंधित समस्या के चलते भविष्य में इंजन को स्टार्ट करने और बंद करने में परेशानी आ सकती है। जिसके कारण रिकॉल शुरू किया गया है।

कौन-सी गाड़ी की कितनी यूनिट होंगी रिकॉल: इस रिकॉल को चरणबद्ध तरीके से 17 अप्रैल 2021 से शुरू किया गया है। कंपनी ने उन सभी मॉडलों की एक सूची संख्या सहित जारी कर दी है, जो इस रिकॉल में प्रभावित होंगी। रिकॉल में अमेज़ की 36,086 इकाइयाँ, पिछली होंडा सिटी की 20,248 इकाइयाँ, WR-V की 7,871 यूनिट, जैज़ प्रीमियम हैचबैक की 6,235 इकाइयाँ, सिविक सेडान की 5,170 इकाइयाँ और BR-V की 1,737 इकाइयाँ शामिल होंगी। ये सभी मॉडल जनवरी और अक्टूबर 2019 के बीच निर्मित किए गए थे। 

इसके अलावा रिकॉल होंडा CR-V की उन 607 यनिट को भी वापस बुलाएगी जो जनवरी 2019 और सितंबर 2020 के बीच तैयार की गई हैं। हालांकि आपको बता दें, कि कंपनी भारत में होंडा सिविक, BR-V और CR-Vवी जैसे मॉडल को बंद कर चुकी है। वहीं माना जा रहा है कि यह रिकॉल कंपनी द्वारा वैश्विक स्तर पर किए गए रिकॉल का हिस्सा हो सकता है, जिसे मार्च 2021 में शुरू किया गया था। 

मार्च रिकॉल के समय कार निर्माता ने कहा था कि कंपनी दुनिया भर के करीब 761,000 वाहनों के ईंधन पंपों को बदलेगा। जिसकी वजह से इंजन में कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं। होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि "डीलर वर्तमान में सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन किया जा सके। "

chat bot
आपका साथी