Honda टू-व्हीलर ने जुलाई में बेचे इतने वाहन

Honda Motorcycle और Scooter India ने जुलाई 2020 माह की अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की है। (फोटो साभार HMSI)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:13 AM (IST)
Honda टू-व्हीलर ने जुलाई में बेचे इतने वाहन
Honda टू-व्हीलर ने जुलाई में बेचे इतने वाहन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जुलाई, 2020 में 3,21,583 यूनिट्स की डिस्पेच किया है जो कि जुलाई, 2019 में डिस्पेच की गई 4,55,000 यूनिट्स से करीब 29.32 फीसद कम है। घरेलू बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने जुलाई, 2020 में 3,09,332 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि जून, 2020 की तूलना में करीब 53 फीसद अधिक है। एक्सपोर्ट की बात की जाए तो कंपनी ने जून, 2020 में एक्सपोर्ट की गई 8,042 यूनिट्स की तुलना में 12,251 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया जो कि करीब 52 फीसद अधिक है। सरकार द्वारा अनलॉक करने के बाद यह पहली बार है कि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने एक महीने में 3 लाख का आंकड़ा पार किया है।

Honda मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर Yadvinder Singh Guleria ने कहा कि "पिछले कुछ महीनों में सेफ्टी और कुशलता में ग्रोथ के साथ Honda की बिक्री में पिछले तीन महीनों में जब से संचालन चालू हुआ है तब से ग्रोथ हुई है। मई में बेची गई 54,000 लाख यूनिट्स से 400 फीसद और जून में 2 लाख यूनिट्स और अब जुलाई में 3 लाख हो गई है। देश में हुए लॉकडाउन की वजह से बिक्री में गिरावट आई थी जो कि धीरे-धीरे बढ़ रही है। जून की तुलना में बिक्री में जुलाई में इजाफा हुआ है। अनलॉक 3.0 के साथ हम बिक्री में बढ़ोतरी की ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं। जबकि डीलरशिप पर मौजूद फिजिकल इंवेट्री मासिक बिक्री के मुकाबले कम है। Honda के नए लॉन्च हुए BS6 मॉडल्स जो कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस हैं उनकी डिमांड से हम बिक्री में बढ़ोतरी देख रहे हैं।"

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने सितंबर, 2019 में अपना पहला बीएस6 टू-व्हीलर लॉन्च किया था और उसके बाद से अब तक कंपनी ने 11 लाख से अधिक BS6 टू-व्हीलर बेचे हैं। यह बिक्री आकंड़े कोरोनावायरस महामारी के चलते खराब हुई स्थिति वाले कुछ महीने के बाद है। 

chat bot
आपका साथी