Honda H'ness Vs Royal Enfield Classic 350: जानें दोनों बाइक्स में कौन-सी है बेहतर, करीब 20,000 रुपये का है अंतर

Royal Enfield Classic 350 दो वेरिएंट्स में आती है जिसमें सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा किया है जिसके बाद अब यह बाइक 1.61 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम की रेंज में उपलब्ध है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 12:41 PM (IST)
Honda H'ness Vs Royal Enfield Classic 350: जानें दोनों बाइक्स में कौन-सी है बेहतर, करीब 20,000 रुपये का है अंतर
Honda H'ness Vs Royal Enfield Classic 350 Comparison

Honda H'ness CB 350 Vs Royal Enfield 350: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में मिड-साइज मोटरसाइकिल में एंट्री करते हुए अपनी नई बाइक Honda H'ness CB350 को लॉन्च किया है। हालांकि इस सेगमेंट में पहले से ही Royal Enfield Classic 350 का दबदबा है, तो सीधे तौर पर होंडा की नई बाइक क्लासिक 350 के प्रतिद्वंद्वी के रूप में लॉन्च की गई है। अगर आप एक 350cc की मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, इन दोनों बाइक से जुड़ी पूरी डिटेल:

Honda H'ness Vs Classic 350 कीमत: Royal Enfield Classic 350 दो वेरिएंट्स में आती है, जिसमें सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS मौजूद है। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा किया है, जिसके बाद अब यह बाइक 1.61 लाख रुपये से लेकर 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम की रेंज में उपलब्ध है। वहीं Honda H'ness CB350 को दो वैरिएंट DLX और DLX Pro में लॉन्च किया गया है। H'ness CB350 की कीमत 1.85 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच तय की गई है।

Honda H'ness Vs Classic 350 इंजन: H'ness CB350 को पावर देने के लिए कंपनी ने एक नए इंजन को विशेष रूप से भारत के लिए डिज़ाइन किया है। यह 348.36cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर युक्त इंजन है, जो 5,500rpm पर 21.1hp की पावर और 3,000rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यहां दिलचस्प बात यह है कि होंडा ने CB350 को असिस्ट और स्लिपर क्लच से भी लैस किया है।

वहीं सेगमेंट की दूसरी प्रमुख बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बात करें तो इसमें 346cc का एयर-कूल्ड,4 स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड यूनिट से लैस हैं।

Honda H'ness Vs Classic 350 फीचर्स : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को एक सिंगल डाउनटाइम फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 19-इंच के व्हील (अलॉय/स्पोक) और 280 मिमी की डिस्क है। वहीं पीछे की तरफ आपको ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक्स, 18-इंच के व्हील (अलॉय/स्पोक) और 240 मिमी डिस्क या ड्रम दी गई है। बता दें, क्लासिक 350 में ABS सिंगल-चैनल या डुअल-चैनल है, जो वेरिएंट पर निर्भर करता है।

Honda H'ness CB350 में हाफ डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम का उपयोग किया गया है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, 19-इंच के एलॉय व्हील और 310 mm की डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि रियर में ट्विन हाइड्रोलिक शॉक्स, 18-इंच के एलॉय व्हील और 240mm डिस्क है। इस बाइक में डुअल चैनल ABS को स्टैंडर्ड रखा गया है। 

chat bot
आपका साथी