Honda H’Ness CB350 की खरीद पर पूरे 43,000 रुपये की होगी बचत, कंपनी ने शुरू किया फेस्टिव ऑफर

Honda H’Ness CB350 की खरीद पर 100 फीसदी तक का फाइनेंस ऑफर किया जाएगा। इसमें ग्राहकों को स्पेशल 5.6 फीसदी की ब्याज दर चुकानी होगी। इस फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक मैक्सिमम 43000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:24 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:24 AM (IST)
Honda H’Ness CB350 की खरीद पर पूरे 43,000 रुपये की होगी बचत, कंपनी ने शुरू किया फेस्टिव ऑफर
Honda H’Ness CB350 पर शुरू हुआ बंपर ऑफर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle and Scooter India इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर दे रही है जिसके तहत हाल ही में लॉन्च हुई Honda H’Ness CB350 मोटरसाइकिल की खरीद पर ग्राहक पूरे 43,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। दरअसल कंपनी ने ICICI बैंक से हाथ मिलाया है और इस बाइक की खरीद पर स्पेशल फाइनैंस ऑफर शुरू किया है, जिसमें ग्राहक भारी बचत कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस साझेदारी के बाद बाइक की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक का फाइनेंस ऑफर किया जाएगा। इसमें ग्राहकों को स्पेशल 5.6 फीसदी की ब्याज दर चुकानी होगी। इस ऑफर में ग्राहक मैक्सिमम 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया है।

इसके अलावा ग्राहक Honda H’Ness CB350 को 4,999 रुपये की शुरुआती EMI पर घर ले जा सकते हैं। अगर आप Honda H'Ness खरीदना चाहते हैं तो इसे 5,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर खरीद सकते हैं। H'Ness भारत में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है। ये बाइक जबरदस्त खासियतों से लैस है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात करें तो Honda H’Ness CB350 में 348.36 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda H’Ness CB350 के फ्रंट में 310 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 15 लीटर की है।

फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो Honda H’ness CB350 में सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल,स्लिप एंड असिस्ट क्लच, ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी हेल्थ मॉनिटर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

कीमत: कीमत की बात करें तो इस बाइक को 1.85 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।  

chat bot
आपका साथी