सड़क हादसे के दौरान Honda CR-V बचाएगी आपकी जान, जानें क्या है खास

नई Honda CR-V को Euro NCAP की तरफ से किए गए कार क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 07:58 AM (IST)
सड़क हादसे के दौरान Honda CR-V बचाएगी आपकी जान, जानें क्या है खास
सड़क हादसे के दौरान Honda CR-V बचाएगी आपकी जान, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नई Honda CR-V को Euro NCAP की तरफ से किए गए कार क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस टेस्ट में कई राउंड्स में कार को टेस्ट किया गया। एडल्ट ऑक्यूपेंट कैटेगरी में यह कार 93 फीसद खरी उतरी। वहीं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 83 फीसद, सेफ्टी असिस्ट 76 फीसद और रोड यूजर टेस्ट में यह 70 फीसद खरी उतरी है।

क्रैश टेस्ट में लेफ्ट-हैंड-ड्रिवन CR-V 2.0 हाईब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स शामिल थे। इनमें पैसेंजर और साइड एयरबैग्स (इसमें घुटनों के लिए एयरबैग्स नहीं है), ISOFIX, प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर, स्पीड असिस्ट और लेन असिस्ट सिस्टम, AEB तकनीक, पैसेंजर एयरबैग कट-ऑफ स्विच और सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल है।

सुरक्षा संस्थाओं की तरफ से AEB पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। बता दें कि मौजूदा समय में सड़क हादसों को रोकने के लिए इस तकनीक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा इसे कई भागों में बांटा गया है। इनमें 45 किलोमीटर प्रति घंटे पर AEB (Autonomous Emergency Braking), 80 किलोमीटर प्रति घंटे पर AEB इंटर अर्बन, 55 किलोमीटर प्रति घंटे पर AEB पेडिस्ट्रियन, 20 किलोमीटर प्रति घंटे पर AEB साइकिलिस्ट शामिल है। बता दें कि Honda ने अपनी नई CR-V को भारतीय बाजार में पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28.15 लाख रुपये है।

Euro NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट में 64 kmph पर डिफॉर्मेबल बेरियर टेस्ट, 50 kmph पर फुल फ्रंट विड्थ बेरियर टेस्ट, 50 kmph पर साइड मोबाइल बेरियर टेस्ट, 32 kmph पर साइड पोल टेस्ट के साथ और भी कई टेस्ट शामिल थे।

नई Honda CR-V में सुरक्षा को लेकर कई फीचर्स दिए गए हैं। कार को ASEAN N-CAP की तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ इसमें मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेन वॉच, रेन सेंसिंग वाइपर, आईएसओ फिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस

पेट्रोल वेरिएंट- नई Honda CR-V में 2.0-लीटर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6500 rpm पर 154PS की पावर और 4300 rpm पर 189 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 1997cc का है और यह कार 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल वेरिएंट- इसमें में ‘अर्थ ड्रीम्स’ इंजन फैमिली का 1.6-लीटर DOHC i-DTEC डीजल इंजन लगा है, जो 4000 rpm पर 120PS की पावर और 2000 rpm पर 300Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन(AT) से लैस किया गया है। कंपनी के मुताबिक 2 व्हील-ड्राइव वेरिएंट 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है। वहीं, ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम  

chat bot
आपका साथी