Honda CB300R कैफे रेसर जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू, BMW G 310 R को देगी टक्कर

Honda CB300R को मार्च महीने तक लॉन्च किया जाएगा और इस नियो स्पोर्ट्स कैफे रेसर की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से कम होगी

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:22 PM (IST)
Honda CB300R कैफे रेसर जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू, BMW G 310 R को देगी टक्कर
Honda CB300R कैफे रेसर जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू, BMW G 310 R को देगी टक्कर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda 2Wheelers भारत में जल्द अपनी CB300R को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस रेट्रो मॉडर्न स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे होंडा के चुनिंदा डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक को CKD रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी इसे किस महीने लॉन्च करेगी इस बात को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कंपनी इसे मार्च महीने तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर 5,000 रुपये से शुरू कर दी है। CB300R की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से कम होगी।

Honda Motorcycle and Scooter India के सेल्स एंड मार्केटिंग, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "नए मोर्चे की खोज और चुनौती देने की आवश्यकता से प्रेरित CB300R सच्चे उत्साही लोगों के लिए है जो नए विचारों और अनुभवों को अजमाने के लिए तैयार हैं। न केवल यह डेली राइडिंग के लिए बल्कि नियो स्पोर्ट्स कैफे स्टाइल्ड CB300R भारतीय सड़कों पर अपनी अलग ही पहचान बनाएगी। CBR300 मेड-इन-इंडिया होगी और इसकी कीमत 2.5 लाक रुपये (एक्स शोरूम) से कम होगी। हम आज से शुरू होने वाली बुकिंग के लिए अपने सभी ग्राहकों का स्वागत करते हैं।"

Honda CB300R में लिक्विड-कूल्ड, 286 cc, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 8,500 rpm 30.9 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 27.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का वजन 143 kg होगा और इसका फ्यूल टैंक 10 लीटर का होगा। होंडा का दावा है कि उसकी यह बाइक एक बार टैंक फुल कराने पर 300km तक चल जाएगी।

इसमें 41mm USD फॉर्क और प्रीलोडेड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 296mm का डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेगा जो एबीएस फीचर्स से लैस होगी। इस बाइक को भारत में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा जो मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और कैंड़ी क्रोमोस्पीयर रेड में उपलब्ध होगी। भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला BMW G 310 R और KTM 390 Duke से होगा।

यह भी पढ़ें:

Kawasaki Ninja ZX-6R चार सिलेंडर इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

आपके होश उड़ाने आ रही हैं ये 4 दमदार Cruiser बाइक्स, ये होंगी कीमतें

chat bot
आपका साथी