भारत में लॉन्च होने से पहले ही इन कारों के फीचर्स का हुआ खुलासा

Honda Civic 2019 और नई Skoda Kamiq भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:36 AM (IST)
भारत में लॉन्च होने से पहले ही इन कारों के फीचर्स का हुआ खुलासा
भारत में लॉन्च होने से पहले ही इन कारों के फीचर्स का हुआ खुलासा

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Civic 2019 और नई Skoda Kamiq भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। Skoda ने हाल ही में अपनी नई Kamiq के इंटीरियर से पर्दा हटाया था। बता दें कि KAMIQ चेक ब्रांड की दूसरी मॉडल है, जिसमें नए इंटीरियर कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, Honda 2019 Civic फेस्टलिफ्ट को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। इन कारों के बड़े फीचर्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं। डालते हैं इन पर एक नजर,

Skoda Kamiq Facelift

फीचर्स- Skoda Kamiq में फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन एक खास फीचर है, जिससे ड्राइवर को एक क्लिक व्यू वाला राइडिंग अनुभव मिलता है। ऑप्शनल वर्चुअल कॉकपिट के तहत इसमें 10.25 इंच का बडा डिस्प्ले मिलता है। SKODA की तरफ से इसमें कई डिजिटल हाईलाइट्स दिए गए हैं। इसके पैनल को रीडिजाइन किया गया है। इसके साइड वेंट्स को दरवाजों तक बढ़ाया गया है। कैबिन- इसके कैबन को काफी ब्राइट बनाया गया है, जिसके चलते इसके अंदर बैटने पर आपको एक अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। कार के अंदर कॉपर, रेड या व्हाइट कलर से एक ब्राइट एंबियंस मिलता है। इसमें सीट्स पर फाइल माइक्रोफाइबल मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डायमेंशन- मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (MQB) पर बनी Skoda Kamiq के इंटीरियर में काफी स्पेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर है। इसमें घुटनों को आराम से फैलाने के लिए 73 मिलीमीटर का पीछे जगह दिया गया है। इसका बूट वॉल्यूम 400 लीटर है, जो रियर सीट पर जाकर 1395 लीटर तक बढ़ जाता है।

2019 Honda Civic

लॉन्च- 2019 Honda Civic, 7 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। परफॉर्मेंस- 2019 Honda Civic दो वेरिएंट में लॉन्च होगी। इनमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही शामिल हैं। 2019 Honda Civic के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर iVTEC इंजन दिया गया है, जो 152 bhp की मैक्सिमम पावर और 189 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। यह CVT से लैस होगी। वहीं, डीजल वेरिएंट की बात करें तो 2019 Honda Civic में 1.6-litre EarthDreams यूनिट दिया जा सकता है, जो118 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी। कीमत- उम्मीद की जा रही है कि 2019 Honda Civic की कीमत करीब 16 लाख रुपये के आस-पास होगी।

 यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल  

chat bot
आपका साथी