Honda City से लेकर Civic तक पर मिल रहा है 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें अपनी पसंदीदा कार की डिटेल

होंडा की लोकप्रिय सेडान सिटी ​अपनी 5th जेनरेशन में है। खास बात यह है कि कंपनी इसकी 4th जनरेशन की भी बिक्री कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:08 PM (IST)
Honda City से लेकर Civic तक पर मिल रहा है 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें अपनी पसंदीदा कार की डिटेल
Honda City से लेकर Civic तक पर मिल रहा है 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जानें अपनी पसंदीदा कार की डिटेल

Honda car Discount: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया भारत में कोविड-19 लॉकडाउन के बाद लगातार अपनी सेल में इजाफा करने के प्रयास कर रही है। इसी के तहत कंपनी पिछले कुछ महीनों से लगातार अपने मॉडलों पर छूट भी दे रही है। अगस्त के महीनें में भी होंडा की कई गाड़ियों पर छूट दी जा रही है। आइए विस्तार से बताते हैं, कि आप कौन-सी कार खरीदने पर कितने रुपये की बचत कर सकते हैं।

Honda Amaze:  जापानी निर्माता की होंडा अमेज एक एंट्री लेवल कार है। यह भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान के रूप में जानी जाती है। जो बाजार में मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा को कड़ी टक्कर देती है। फिलहाल कंपनी इस कार पर 5 साल की वारंटी, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

Honda WR-V: होंडा ने हाल ही में क्रॉस हैचबैक डब्ल्यूआर-वी को बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ पेश किया है। जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। ​बता दें, कंपनी इस कार पर अधिकतम 10,000 रुपये की छूट दे रही है, जिसमें 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4,000 रुपये का का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

Honda City BS6: होंडा की लोकप्रिय सेडान सिटी ​अपनी 5th जेनरेशन में है। खास बात यह है कि कंपनी इसकी 4th जनरेशन की भी बिक्री कर रही है। बता दें, इस सेडान के SV और V ट्रिम पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा V CVT ट्रिम में 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 31,000 रुपये की नकद छूट, 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Honda Civic: होंडा की यह कार इस सूची में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। सिविक के पेट्रोल वर्जन पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और डीजल संस्करण पर 2.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही सिविक के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन पर लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।  

chat bot
आपका साथी