Honda CD 110 Dream या TVS Star City Plus + खरीदने से पहले जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती

किफायती बाइक खरीदने का प्लान है तो यहां Honda CD 110 Dream और TVS Star City Plus + के बारे में जानिए। (फोटो साभार Honda)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:24 PM (IST)
Honda CD 110 Dream या TVS Star City Plus + खरीदने से पहले जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती
Honda CD 110 Dream या TVS Star City Plus + खरीदने से पहले जानें कौन सी बाइक है ज्यादा किफायती

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda ने भारत में हाल ही में Honda CD 110 Dream BS6 को लॉन्च किया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि की तुलना मार्केट में मौजूद TVS Star City + से करके बता रहे हैं।

अगर आप कोई किफायती बाइक खरीदने के बारे मे्ं सोच रहे हैं तो सबसे पहले उसकी कीमत की बात होगी तो TVS Star City + की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 62,034 रुपये है। वहीं Honda CD 110 Dream BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,505 रुपये है।

अब दूसरे नंबर पर इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7350 Rpm पर 8.08 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Honda CD 110 Dream BS6 में 109.5cc का इंजन दिया है जो कि 7500 Rpm पर 6.47 की पावर और 5500 Rpm पर 9.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

तीसरे नंबर पर डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Star City + की लंबाई 1980 mm, चौड़ाई 750 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1260 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 172 mm, कुल वजन 109 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है। वहीं CD 110 Dream BS6 की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है।

चौथे नंबर पर ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Star City + के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है। वहीं CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

पांचवे नंबर पर सस्पेंशन की बात करें तो TVS Star City + के फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बर सस्पेंशन है। वहीं CD 110 Dream BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी