Honda CB150R Streetster और KTM 125 Duke में कौन बनेगी पहली पसंद

Honda CB150R Streetster थाईलैंड में पेश हो गई है। अगर ये भारत में लॉन्च होती है तो इसे Ktm 125 Duke से कड़ी टक्कर मिलेगी।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 09:00 AM (IST)
Honda CB150R Streetster और KTM 125 Duke में कौन बनेगी पहली पसंद
Honda CB150R Streetster और KTM 125 Duke में कौन बनेगी पहली पसंद

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda ने हाल ही में अपनी 2019 Honda CB150R Streetster को थाईलैंड में पेश किया है। भारतीय करेंसी के मुताबिक थाईलैंड के बाजार में इसकी कीमत 2.16 लाख रुपये गै। यह CB150R के मुकाबले और भी ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें नए पेंट स्कीम के साथ नया ग्राफिक्स दिया गया है। हालांकि, यह बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इसकी अभी कोई भी जानकारी नहीं है। अगर ये भारत में लॉन्च होती है, तो इसे KTM 125 Duke से कड़ी टक्कर मिलेगी। हम संभावित फीचर्स के आधार पर 2019 Honda CB150R Streetster की तुलना KTM 125 Duke से करने जा रहे हैं। तो डालते हैं इन बाइक्स पर एक नजर,

इंजन Honda CB150R Streetster में पावर के लिए 149 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्ट इंजन दिया गया है। KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है।

परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda CB150R Streetster का इंजन 18 से 20 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। KTM 125 Duke का इंजन 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

गियरबॉक्स

Honda CB150R Streetster का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा। KTM 125 Duke का इंजन इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत

Honda CB150R Streetster की थाईलैंड में 99,800 baht ( 2.16 लाख रुपये) कीमत है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है, तो इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख रुपये होगी। 125 Duke ABS की पुरानी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये थी। हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है।

ब्रेकिंग Honda CB150R Streetster के फ्रंट में 296 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। KTM 125 Duke के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन Honda CB150R Streetster में डायमंड फ्रेम के साथ 41 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। KTM 125 Duke में 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम    

chat bot
आपका साथी