Honda Grazia और Honda Activa BS6 में से कौन सा Scooter है ज्यादा स्टाइलिश

Honda Grazia और Honda Activa BS6 में से कौन सा Scooter किन-किन फीचर्स में बेस्ट और स्टाइलिश है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:19 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 01:19 PM (IST)
Honda Grazia और Honda Activa BS6 में से कौन सा Scooter है ज्यादा स्टाइलिश
Honda Grazia और Honda Activa BS6 में से कौन सा Scooter है ज्यादा स्टाइलिश

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो स्टाइलिश स्कूटर Honda Activa BS6 और Honda Grazia के बारे में बता रहे हैं। ये दोनों स्कूटर फीचर्स और पावर के मामले में सामान्य बाइक्स को टक्कर दे सकते हैं। यहां हम आपको इन दोनों स्कूटर के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सा बेस्ट है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Activa BS6 में 124cc का इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 6.10 kW की पावर और 5 हजार Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Grazia में 124.9cc का इंजन दिया गया है जो कि 6500 Rpm पर 8.35Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.54Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

डाइमेंशन के मामले में Honda Activa BS6 की लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 707 mm, ऊंचाई 1170 mm, व्हीबलेस 1260 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, कुल वजन 111 किलो, सीट की ऊंचाई 712 mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Activa BS6 के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन के मामले में Honda Grazia की लंबाई 1812mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1146mm, व्हीबलेस 1260mm, कर्ब वेट 107 किलो और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Grazia के फ्रंट में 130 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है।

कीमत

कीमत के मामले में Honda Activa BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये है।

कीमत के मामले में Honda Grazia की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 61561 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 32km से ज्यादा का माइलेज देती हैं Maruti Suzuki की ये दो कारें

यह भी पढ़ें: 213km के रेंज वाली Tata Tigor EV की बुकिंग हुई शुरू, चलाने पर हर महीने होगी हजारों की बचत

chat bot
आपका साथी