Hero, Bajaj, KTM और TVS की इन 5 बाइक्स में मिलता है 200 सीसी का दमदार इंजन, किसे खरीदें

Hero Xtreme 200S Bajaj Pulsar NS200 KTM 200 Duke TVS Apache RTR 200 4V Bajaj Pulsar RS200 इन सभी बाइक्स में आपको 200 सीसी का इंजन मिलता है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:30 AM (IST)
Hero, Bajaj, KTM और TVS की इन 5 बाइक्स में मिलता है 200 सीसी का दमदार इंजन, किसे खरीदें
Hero, Bajaj, KTM और TVS की इन 5 बाइक्स में मिलता है 200 सीसी का दमदार इंजन, किसे खरीदें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपको भी दमदार इंजन वाली बाइक्स पसंद है और आप ऐसी ही हाई परफॉर्मेंस वाली बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए हैं। हम आपके Hero, Bajaj, KTM और TVS की पांच ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं जिनमें दमदार इंजन मिलता है। इन बाइक्स में Hero Xtreme 200S, Bajaj Pulsar NS200 से लेकर KTM 200 Duke, TVS Apache RTR 200 4V और Pulsar RS200 जैसी बाइक्स शामिल हैं। इन बाइक्स का लुक और इनका परफॉर्मेंस आपको काफी पसंद आएगा। आज हम आपको इनके इंजन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

Hero Xtreme 200S

परफॉर्मेंस- Hero Xtreme 200S में पावर के लिए 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- Hero Xtreme 200S की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 99,400 रुपये है।

Bajaj Pulsar NS200

परफॉर्मेंस- Bajaj Pulsar NS200 में 199.5cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क, BS-4 कमप्लाइंट DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9500 आरपीएम पर 23 PS का मैक्सिमम पावर और 8000 आरपीएम पर 18.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- Bajaj Pulsar NS200 ABS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.14 रुपये है।

KTM 200 Duke परफॉर्मेंस- KTM 200 Duke में पावर के लिए मौजूदा 200 Duke का 199.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 24.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत- KTM 200 Duke ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपये है।

TVS Apache RTR 200 4V

परफॉर्मेंस- TVS Apache RTR 200 4V में 198cc, सिंगल-सिलिंडर, SI, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 21 PS का मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- TVS Apache RTR 200 4V की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 111,845 रुपये है जो 114,345 रुपये तक जाती है।

Bajaj Pulsar RS200 परफॉर्मेंस- Bajaj Pulsar RS200 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 199.5 सीसी का पावर दिया गया है। यह 9750 RPM पर 24.5 PS पावर देता है। वहीं, 8000 RPM पर 18.6Nm का मैक्स टॉर्क देता है। बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत- Bajaj Pulsar RS200 ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी