Hero, Bajaj और BMW की 30 दिनों के भीतर लॉन्च हुई ये 5 दमदार बाइक्स

Hero Xtreme 200S Hero XPulse 200 Hero XPulse 200T से लेकर Bajaj Avenger Street 160 और BMW F 850 GS Adventure Pro जैसी बाइक्स इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 02:00 PM (IST)
Hero, Bajaj और BMW की 30 दिनों के भीतर लॉन्च हुई ये 5 दमदार बाइक्स
Hero, Bajaj और BMW की 30 दिनों के भीतर लॉन्च हुई ये 5 दमदार बाइक्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero, Bajaj Auto और BMW Motorrad India की पांच ऐसी बाइक्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के भीतर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन बाइक्स में Hero Xtreme 200S, Hero XPulse 200, Hero XPulse 200T से लेकर Bajaj Avenger Street 160 और BMW F 850 GS Adventure Pro तक शामिल हैं। इन बाइक्स में स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक्स को खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

Hero Xtreme 200S

परफॉर्मेंस- नई Hero Xtreme 200S में पावर के लिए 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- Hero Xtreme 200S की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,500 रुपये है।

Hero XPulse 200 कीमत- Hero XPulse 200 के कार्बोरेटर वर्जन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 97,000 रुपये है। वहीं, इसके फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन की कीमत 1.05 लाख रुपये है। यह भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है। परफॉर्मेंस- Hero XPulse 200 में पावर के लिए 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 18.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की तरफ से इसका फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन भी उपलब्ध है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Hero XPulse 200T

कीमत- Hero XPulse 200T टूरिंग बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 94,000 रुपये है। यह भारत की सबसे सस्ती टूरिंग बाइक है। परफॉर्मेंस- Hero XPulse 200T में पावर के लिए 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 18.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Bajaj Avenger Street 160 ABS कीमत- नई Bajaj Avenger Street 160 ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 82,253 रुपये है। परफॉर्मेंस- Bajaj Avenger Street 160 ABS में पावर के लिए 160 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTSi इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

BMW F 850 GS Adventure Pro कीमत- BMW Motorrad India ने अपनी इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये रखी है। परफॉर्मेंस- BMW F 850 GS Adventure Pro में पावर के लिए 853सीसी, इन-लाइन पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। बता दें कि यही इंजन रेगुलर BMW F 850 GS में लगा है। हालांकि, BMW F 850 GS में 5 bhp की अतिरिक्त पावर मिलती है। इसका इंजन 8250 आरपीएम पर 94 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। हालांकि, इसके टॉर्क के आउटपुट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन 6,250 आरपीएम पर 86 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी