देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक Hero Splendor हुई महंगी, जानें अब कितना चुकाना होगा दाम

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने Splendor plus और Passion Pro मॉडल के स्पेशल 100 मिलियन वर्जन को पेश किया है। इसका स्प्लेंडर प्लस मॉडल 97.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग करता है जो लगभग 7.9bhp की पॉवर और 8.05Nm टॉर्क डिलीवर करता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:08 AM (IST)
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक Hero Splendor हुई महंगी, जानें अब कितना चुकाना होगा दाम
जानकारी के लिए बता दें, कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Motorcorp price Update: देश की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि उसने भारतीय बाजार में अपने उत्पादों की कीमतों में बदलाव किया है। मिली जानकारी के मुताबिक कीमत कंपनी ने स्प्लेंडर कम्यूटर सहित अपने पूरे पोर्टफोलियो को महंगा कर दिया है, जो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। जानकारी के लिए बता दें, कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

कितनी बढ़ी कीमत

नई कीमतें 20 सितंबर से पहले ही लागू हो चुकी हैं। वहीं बढ़ी हुई कीमत के बाद स्प्लेंडर आईस्मार्ट ड्रम/अलॉय की कीमत 69,650, स्प्लेंडर आईस्मार्ट डिस्क/अलॉय की कीमत 72,350 रुपये, स्प्लेंडर प्लस किक/ड्रम/अलॉय की कीमत 64,850 रुपये तय की गई है,  इसके अलावा स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन वर्जन की कीमत 70,710 रुपये, स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट सेल्फ/ड्रम/अलॉय की कीमत 68,860 रुपये, सुपर स्प्लेंडर ड्रम/अलॉय की कीमत 73,900 रुपये और सुपर स्प्लेंडर डिस्क/अलॉय की कीमत 77,600 रुपये तय की गई है।

Splendor Plus और passion Pro के स्पेशल एडिशन

बता दें, इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने अपने स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो मॉडल के स्पेशल 100 मिलियन वर्जन को पेश किया है। इसका स्प्लेंडर प्लस मॉडल 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग करता है जो लगभग 7.9bhp की पॉवर और 8.05Nm टॉर्क डिलीवर करता है। दूसरी ओर, हीरो पैशन प्रो में 113cc, सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 9bhp की पॉवर और 9.89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि हीरो स्प्लेंडर कम बजट में आने वाली एक स्टाइलिश बाइक है, माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।जो अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन चुकी है। कंपनी ने अगस्त 2020 में इस बाइक की 1,77,811 यूनिट बेची था जो 2021 में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,18,516 यूनिट हो गई है।

chat bot
आपका साथी