Hero Splendor iSmart FI और Bajaj Discover 125 में कौन है सबसे दमदार बाइक?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी पहली BS-6 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन के साथ आती है। इसमें i3S सिस्टम (आइडियल स्टार्ट स्टॉप) दिया है। इसके चलते यह बाइक फ्यूल पेट्रोल की कम खपत करती है। भारतीय बाजार में Hero Splendor iSmart FI BS-6 का सीधा मुकाबला Bajaj Discover 125 से है। हालांकि, Discover 125 में BS-4 मानक वाला इंजन दिया गया है, लेकिन कीमत और सेगमेंट में इन दोनों ही बाइक्स का कड़ा मुकाबला है। बता दें कि देश में 1 अप्रैल 2020 से केवल BS-6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में कंपनियां अपने लाइन-अप्स में लगातार अपडेट कर रही हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताएंगे। डालते हैं एक नजर,
परफॉर्मेंस
ब्रेकिंग फीचर्स
सस्पेंशन
डायमेंशन
कीमत