महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा, 35KM तक बिना रुके चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल

Hero cycles ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:55 PM (IST)
महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा, 35KM तक बिना रुके चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल
महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा, 35KM तक बिना रुके चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hero cycles ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है। दरअसल बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकारें और लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में Hero cyclesकी यह इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिससे आप बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए कहीं भी आसानी से आ-जा सकते हैं। आज हम आपको इस साइकिल के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है ये Lectro EZephyr?

Hero cyclesकी इस इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Lectro EZephyr है। इसमें बैटरी के साथ पैडल भी दिया गया है। यानी आप इसे इलेक्ट्रिक साइकिल की तरफ चला सकते हैं और बैटरी खत्म होने पर एक साधारण साइकिल की तरह।

कीमत

Lectro EZephyr की कीमत 26,999 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आप Hero cyclesके ऑनलाइन स्टोर्स और रिटेलर्स से खरीद सकते हैं।

माइलेज

Hero cyclesका दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर Lectro EZephyr, 35 किलोमीटर तक चलेगी।

बैटरी और चार्जिंग 

Lectro EZephyr में 36V/250W की बैटरी दी गई है। इसे फुल चार्ज करने में 3.4 घंटे का समय लगेगा। साइकिल के साथ ग्राहकों को चार्जर भी मिलेगा।

परफॉर्मेंस

Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में 7-स्पीड गियर दिए गए हैं। इसमें दिए गए Walk Mode को एक्टिव करने पर यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगेगी।

दूसरे फीचर्स

Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में LED लाइट्स के साथ इसके हैंडल पर एक डिस्प्ले भी मिलता है।

व्हील्स

Lectro EZephyr इलेक्ट्रिक साइकिल में ट्यूब वाली व्हील्स दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

chat bot
आपका साथी