Hero Xtreme 200S पर पाएं 9000 रुपये तक की छूट, मिलेगा Rs 10000 तक का Paytm Cashback

Hero HF DELUXE IBS I3S पर कंपनी की तरफ से शानदार Discount Offer दिया जा रहा है जिसमें cash bonus से लेकर paytm cashback तक शामिल है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:00 AM (IST)
Hero Xtreme 200S पर पाएं 9000 रुपये तक की छूट, मिलेगा Rs 10000 तक का Paytm Cashback
Hero Xtreme 200S पर पाएं 9000 रुपये तक की छूट, मिलेगा Rs 10000 तक का Paytm Cashback

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero Xtreme 200S कुछ महीनों पहली ही भारत में लॉन्च हुई थी। यह बाइक कंपनी की Xtreme 200R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का फुली-फेयर्ड वर्जन है। इसमें आपको 200 सीसी का इंजन मिलता है। इसके अलावा इसका लुक काफी स्टाइलिश है। खास बात यह है कि यह अपने सेगमेंट में एक किफायती बाइक है। ऐसे में अगर आप इस नई बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे बेहतर समय है। Hero Motocorp अपनी इस बाइक पर कई ऑफर्स दे रही है। इनमें Paytm Cashback से लेकर Cash Bonus जैसे Discount Offers शामिल हैं। आज हम आपको इस बाइक पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भी जानेंगे। डालते हैं एक नजर,

क्या है ऑफर?

Hero Xtreme 200S पर कंपनी की तरफ से 2000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप पुरानी बाइक को बदल कर इसे खरीदते हैं तो आपको 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर 2100 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप इस बाइक को Paytm पर खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये तक का Paytm Cashback मिल सकता है। इस बाइक को आप 1750 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं, जहां आपको 6.99 फीसद का इंट्रस्ट रेट देना होगा।

Hero Xtreme 200S के स्पेसिफिकेशन्स परफॉर्मेंस- Hero Xtreme 200S में पावर के लिए 200सीसी, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 18bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- Hero Xtreme 200S की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 99,400 रुपये है। ब्रेकिंग फीचर्स- Hero Xtreme 200S के फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 276 मिलीमीटर का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। सस्पेंशन- Hero Xtreme 200S के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में एक 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है। डायमेंशन- Hero Xtreme 200S की लंबाई 2062 मिलीमीटर, चौड़ाई 778 मिलीमीटर और ऊंचाई 1106 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है।

chat bot
आपका साथी