Hero की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, इतना होगा फायदा

Hero Hf Deluxe Bs6 की खरीद पर इस समय Paytm आकर्षक कैशबैक बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:02 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 11:52 AM (IST)
Hero की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, इतना होगा फायदा
Hero की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर, इतना होगा फायदा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई किफायती बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको Hero Hf Deluxe Bs6 के बारे में बता रहे हैं। Paytm इस समय Hero Hf Deluxe Bs6 की खरीद पर आकर्षक कैशबैक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन और कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

कीमत और ऑफर: कीमत की बात की जाए तो Hero Hf Deluxe Bs6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 49,000 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो अगर इस बाइक को से खरीदा जाता है तो इसकी खरीद पर 7,000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Hf Deluxe Bs6 में 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.91 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Hero Hf Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलकि शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Hf Deluxe की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, सैडल ऊंचाई 805 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hf Deluxe के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

फीचर्स की बात की जाए तो में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है। इस बाइक में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन टेक्नो ब्लू, हैवी ग्रे के साथ ग्रीन, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ पर्पल और ब्लैक के साथ रेड जैसे 5 कलर ऑप्शन में दी गई है। Xsense एडवाटेंज टेक्नोलॉजी दी गई है।

chat bot
आपका साथी