Hero ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, कीमत 50000 रुपये से भी कम

Hero HF Deluxe IBS बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:53 AM (IST)
Hero ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, कीमत 50000 रुपये से भी कम
Hero ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, कीमत 50000 रुपये से भी कम

नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। Hero HF Deluxe IBS बुधवार को भारत में लॉन्च हो गई है। Hero MotoCorp ने अपनी इस बाइक में IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर शामिल किया है। Hero HF Deluxe IBS की एक्स शोरूम कीमत 49,067 रुपये है। बता दें कि सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2019 से जरूरी सेफ्टी फीचर को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया है। दरअसल नए नियम के मुताबिक 125 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स में कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम होना जरूरी है।

इंजन

Hero HF Deluxe IBS में पावर के लिए 97.2सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

स्टार्टिंग फीचर

Hero HF Deluxe IBS में किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों का ही विकल्प दिया गया है।

माइलेज

ARAI की टेस्टिंग के मुताबिक Hero HF Deluxe IBS में ग्राहकों को 88.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

इस तरह मिलेगा ज्यादा माइलेज

नई Hero HF Deluxe IBS में i3S तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। i3S का मतलब यहां आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम है, जिससे बाइक ज्यादा माइलेज देती है। हालांकि, यह बाइक बिका i3S अपटेड के साथ भी उपलब्ध है।

ब्रेकिंग फीचर्स

Hero HF Deluxe IBS में IBS फीचर के साथ बड़े ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इससे पहले इस बाइक में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक थे जिसे अब 130 मिलीमीटर का कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इससे बाइक कम समय और दूरी में रुक जाएगी।

कलर वेरिएंट

नई Hero HF Deluxe IBS पांच कलर और चार ड्यूल कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें ‘हेवी ग्रे’ के साथ ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक विथ रेड, ब्लैक विथ पर्पल, हेवी ग्रे विथ ग्रीन शामिल है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

chat bot
आपका साथी