Harley-Davidson हीरो की मदद से भारत में बेच सकती है अपनी बाइक्स, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी

गुरुवार को Harley-Davidson की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को बंद कर दिया है। कंपनी ने एक दशक तक दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल मार्केट में पैर जमाने के असफल प्रयास के बाद आखिरकार इसे छोड़ने का फैसला किया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:30 PM (IST)
Harley-Davidson हीरो की मदद से भारत में बेच सकती है अपनी बाइक्स, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत जारी
हीरो के साथ मिलकर भारत में अपनी बाइक्स बेच सकती है हार्ले-डेविडसन ( Photo Credit: Harley Davidson)

नई दिल्ली, (रॉयटर्स)। भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद करने के बाद Harley-Davidson Inc दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp से अपनी बाइक्स को भारत में बेचने के लिए बातचीत कर रहा है। अगर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत सफल रहती है तो हीरो मोटोकॉर्प की मदद से हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी बाइक्स की बिक्री जारी रखेगा।

गुरुवार को Harley-Davidson की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को बंद कर दिया है। कंपनी ने एक दशक तक दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल मार्केट में पैर जमाने के असफल प्रयास के बाद आखिरकार इसे छोड़ने का फैसला किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों के बीच लगातार बातचीत चल रही है जिससे हीरोमोटो कॉर्प अमेरिकी फर्म की प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों को भारत में इम्पोर्ट कर पाएगा साथ ही एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में इनकी बिक्री भारत में कर पाएगा। हीरो भारत में हार्ले बाइक के लिए मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर होगा। यह एक साझेदारी, एक रणनीतिक गठबंधन होगा।

सूत्रों की तरफ से ये भी कहा गया कि दोनों कंपनियां 300 से 600 सीसी क्षमता की Harley-Davidson बाइक तैयार करने को लेकर भी बातचीत कर रही हैं जिसे बाद में लॉन्च किया जाएगा।

हीरो के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, हार्ले के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी "अफवाहों या अटकलों" पर टिप्पणी नहीं कर सकती है। गुरुवार को कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कंपनी "भारत में अपने व्यापार मॉडल को बदल रहा है और ग्राहकों की सेवा जारी रखने के लिए विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा है।"

बिक्री के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से इस मामले पर कहा गया है कि वो बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करता है।

सूत्र के अनुसार हीरो आमतौर पर 200 सीसी से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री करता है और हार्ले के साथ मिलकर कंपनी बाइक्स के शौकीन के लिए मिड इंजन और हाई-इंजन सेगमेंट बाइक्स बनाएगी।

सूत्र ने ये भी बताया कि दोनों कंपनियों के बीच चल रही बातचीत अगर सफल होती है तो Harley-Davidson की 33 डीलरशिप्स हीरो के मैनेजमेंट में आ जाएंगी जिनकी मदद से कंपनी हार्ले-डेविडसन बाइक्स की बिक्री भारत में करेगी।  

chat bot
आपका साथी