पुरानी कार बेचने पर मिलेगी अच्छी-खासी कीमत, फॉलो करें 4 सिंपल टिप्स

लोग अपनी पुरानी कार बेचने में जल्दबाजी करते हैं जिसका नतीजा ये होता है कि पुरानी कार बेचने पर उन्हें अच्छे दाम नहीं मिलते हैं। दरअसल अपनी पुरानी कार बेचने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर करना चाहिए जिनकी मदद से अच्छी डील मिल सकती है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:40 PM (IST)
पुरानी कार बेचने पर मिलेगी अच्छी-खासी कीमत, फॉलो करें 4 सिंपल टिप्स
पुरानी कार खरीदने पर मिलेगी अच्छी डील (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार लोग अपनी पुरानी कार बेचने में जल्दबाजी करते हैं जिसका नतीजा ये होता है कि पुरानी कार बेचने पर उन्हें अच्छे दाम नहीं मिलते हैं। दरअसल अपनी पुरानी कार बेचने से पहले कुछ जरूरी बातों पर गौर करना चाहिए। आज हम आपको उन सिंपल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी पुरानी कार के लिए अच्छी डील हासिल कर सकते हैं।

पेपर वर्क रखें पूरा: कार का पेपर वर्क बेहद जरूरी है, दरअसल बायर आपकी कार खरीदते समय उसके डॉक्यूमेंट्स जरूर चेक करता है जिससे आगे चलकर कोई दिक्कत ना हो। अगर पेपर वर्क पूरा होगा तो आप बायर से मनचाही कीमत मांग सकते हैं।

सर्विस रिकॉर्ड है जरूरी: आपको अपनी कार का सर्विस रिकॉर्ड रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए जरूरी होता है जिससे आप अपने बायर को बता सकें कि आपकी कार की सर्विसिंग समय-समय पर होती रही है। सर्विस रिकॉर्ड देखकर बायर आपकी पुरानी कार खरीदने के लिए अच्छी कीमत ऑफर करता है।

एक्सटीरियर की मरम्मत है जरूरी: कार का एक्सटीरियर हर बायर सबसे पहले नोटिस करता है। दरअसल कार अगर देखने में अच्छी लगती है तब बायर उसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाता है। ऐसे में अगर आपकी कार का पेण्ट उखड़ गया है या हेडलाइट्स टूटी हुई हैं तो इनकी मरम्मत करवाना ना भूलें। ऐसा करने से आपको कार के लिए अच्छी कीमत मिलेगी।

इंटीरियर रखें नीट एंड क्लीन: आपको बता दें कि एक्सटीरियर के बाद बायर इंटीरियर को चेक करता है। अगर आपकी कार के इंटीरियर में सीट्स के कवर फाटे हुए हैं या मैट खराब हो गया है या कोई और दिक्कत है तो बायर आपकी कार के अच्छे दाम नहीं देगा ऐसे में आपको अपनी कार के इंटीरियर को दुरुस्त और साफ़ सुथरा रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी