Ford EcoSport इस फीचर के साथ हुई अपडेट, Tata Nexon को दे रही कड़ी टक्कर

Ford EcoSport Titanium और Titanium+ ट्रिम्स में नया इंस्ट्रूमेट क्लस्टर दिया जाएगा, जो कि कंपनी की टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल Ford EcoSport S से लिया गया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:30 AM (IST)
Ford EcoSport इस फीचर के साथ हुई अपडेट, Tata Nexon को दे रही कड़ी टक्कर
Ford EcoSport इस फीचर के साथ हुई अपडेट, Tata Nexon को दे रही कड़ी टक्कर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Ford ने अपनी EcoSport कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए महंगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से अपडेट कर दिया है। नया इंस्ट्रूमेट क्लस्टर अब स्टैंडर्ड EcoSport Titanium और Titanium+ ट्रिम्स में दिया जाएगा, जो कि कंपनी की टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल Ford EcoSport S से लिया गया है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीडोमीटर और टेगोमीटर में क्रोम रिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 4.2 इंच मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले (MID) यूनिट दिया गया है। भारतीय बाजार में यह कार Tata Nexon को कड़ी टक्कर दे रही है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स

Ford Ecosport का पेट्रोल वर्जन 1.5 लीटर Ti-VCT थ्री-सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो कि फोर्ड के ड्रैगन सीरीज का है। यह इंजन 121 bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रॉर्क कन्वर्टर से लैस है। डीजल मॉडल दूसरी ओर 1.5 लीटर TDCi फोर-सिलेंडर ऑयल बर्नर के साथ आती है जो कि स्टैंडर्ड 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

दोनों वेरिएंट के फीचर्स

दूसरे फीचर्स के तौर पर Ecosport Titanium trim में एक क्रोम ग्रिल, सैटिन एल्यूमीनियम रूफ रेल्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और 16-इंच एलॉय व्हील्स के साथ प्रीमियम फैब्रिक सीट्स, 60/40 स्प्लिट सीट्स, लैदर से ढंका स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। Titanium+ वेरिएंट में प्रीमियम लैदर इंटीरियर, एक कार्बो एरिया मैनेजमेंट सिस्टम-फ्लैट बेड सीट्स, ग्लॉव बॉक्स इलुमिनेशन, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, बड़ा 17-इंच एलॉय व्हील्स, रियरव्यू कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, ISOFIX चाल्ड सीट माउंट्स और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो 1.5 लीटर पेट्रोल Titanium MT की कीमत 9.55 लाख रुपये, Titanium+ की 10.52 लाख रुपये और Titanium AT की 11.35 लाख रुपये है। वहीं, डीजल मोटर में Titanium MT की 9.99 लाख रुपये और Titanium+ MT की 11.04 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं।

यह भी पढ़ें:

Ford Figo Aspire Titanium Diesel Review: सेगमेंट में बेहतर ड्राइविंग परफॉर्मेंस

नई Ford Aspire CNG विकल्प के साथ हुई लॉन्च, मिलेगी बेस्ट-इन क्लास परफॉर्मेंस

chat bot
आपका साथी