Force Motors को दूसरी तिमाही में मिली इतनी गिरावट

Force Motors ने गुरुवार को दूसरी तिमाही में हुए 89.41 फीसद की गिरावट के साथ 4.21 करोड़ रुपये का कुल लाभ दर्ज किया।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:38 PM (IST)
Force Motors को दूसरी तिमाही में मिली इतनी गिरावट
Force Motors को दूसरी तिमाही में मिली इतनी गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Force Motors ने गुरुवार को दूसरी तिमाही में हुए 89.41 फीसद की गिरावट के साथ 4.21 करोड़ रुपये का कुल लाभ दर्ज किया। एक साल पहले इसी तिमाही में फोर्स मोटर्स ने 39.76 करोड़ रुपये का कुल लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का राजस्व 755.15 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 878.93 करोड़ रुपये था, जिसमें 14 फीसद की गिरावट आई थी। फोर्स मोटर्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उसका कुल लाभ 30.38 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 80.75 करोड़ रुपये था, जिसमें 62.38 फीसद की गिरावट थी। अप्रैल-सितंबर की अवधि में परिचालन से होने वाला राजस्व इस वित्त वर्ष में 1,557.63 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 1,768.08 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.9 फीसद कम था।

Force की Gurkha भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Force Gurkha में 2149 cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 140 Bhp की पावर और 1600-2400 Rpm पर 321 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Force Gurkha की लंबाई 3992 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 2075 mm, व्हीलबेस 2400 mm, कर्ब वेट 2510 किलो और 63.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Force Gurkha के फ्रंट में डिस्क और ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Force Gurkha के फ्रंट और रियर में Multi link with Pan Hard Rod & Coil Springs with Hydraulic telescopic shock absorbers and anti roll bar सस्पेंशन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन Hero Maestro Edge की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान

chat bot
आपका साथी