Festive offers: यामाहा के स्कूटर खरीदनें पर इस त्यौहार होगी बचत, कंपनी दे रही है खास ऑफर

Yamaha Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर के डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 76530 रुपये है जबकि ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 70000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बताते चलें कि नया Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम के साथ आता है।

By BhavanaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:30 AM (IST)
Festive offers: यामाहा के स्कूटर खरीदनें पर इस त्यौहार होगी बचत, कंपनी दे रही है खास ऑफर
नया Yamaha Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम के साथ आता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Festive Offers: भारत में त्यौहारों का आगमन शुरू हो चुका है, ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने लाइनअप पर ना सिर्फ भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं, बल्कि कुछ ऑफर्स भी पेश कर रही हैं। बता दें,जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha Motor India ने त्यौहारों से पहले अपनी स्कूटर रेंज पर नए कैशबैक ऑफर लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए नए कैशबैक ऑफर चालू माह के अंत तक वैध रहेंगे।

क्या है ऑफर

कंपनी ने यामाहा के वाहनों पर 4,000 तक के कैशबैक की घोषणा की है, जो भारतीय बाजार में इसकी 125cc स्कूटर रेंज पर लागू है। ध्यान दें, कि Yamaha Motor India की 125 cc स्कूटर रेंज में Fascino 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन-हाइब्रिड), Ray ZR 125 Fi और Ray ZR Street Rally 125 Fi (हाइब्रिड + नॉन-हाइब्रिड) रूकूटर शामिल हैं।

ये हैं नए स्कूटर्स

नई Yamaha Fascino Hybrid और Ray ZR 125 Hybrid को कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था। जबकि Ray ZR 125 हाइब्रिड स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसके स्टैंडर्ड रियर ड्रम वर्जन की कीमत 76,830 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, स्टैंडर्ड डिस्क की कीमत 79,830 रुपये है, और टॉप-स्पेक स्ट्रीट रैली की कीमत 83,830 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

वहीं Yamaha Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर के डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 76,530 रुपये है, जबकि ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बताते चलें, कि नया Fascino 125 FI हाइब्रिड स्कूटर स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम के साथ आता है।

इंजन विकल्प और पॉवर

स्कूटर यामाहा को ब्लू कोर इंजन तकनीक के साथ एक नए BS6-कंम्पलाइंट, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (फाई), 125cc पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम शक्ति प्रदान करता है जो 5,000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है।  

chat bot
आपका साथी