इस फेस्टिव सीजन पर Honda WR-V खरीदना होगा फायदेमंद, इतना मिल रहा डिस्काउंट

Honda WR-V को इस फेस्टिव सीजन पर खरीदना बहुत किफायती साबित होने वाला है क्योंकि इस पर कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:17 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:17 PM (IST)
इस फेस्टिव सीजन पर Honda WR-V खरीदना होगा फायदेमंद, इतना मिल रहा डिस्काउंट
इस फेस्टिव सीजन पर Honda WR-V खरीदना होगा फायदेमंद, इतना मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों में से एक होंडा इस फेस्टिव सीजन पर अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आप इस समय Honda WR-V खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ज्यादा किफातयी साबित हो सकता है। यहां नजर डालिए कि Honda WR-V पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है और इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V)

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Honda WR-V की खरीद पर कुल मिलाकर 45 हजार रुपये की बचत की जा सकती है।

यह ऑफर Honda WR-V के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर है।

डिस्काउंट की बात की जाए तो इस कार की खरीद पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अतिरिक्त डिस्काउंट की बात करें तो इस कार की खरीद पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Honda WR-V की शुरुआत कीमत 8,08,050 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Honda WR-V के पेट्रोल वेरिएंट में 1199cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 90Ps की पावर और 4800 Rpm पर का 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस कार में 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल वेरिएंट में 1498cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 3600 Rpm पर 100Ps की पावर और 1750 Rpm पर का 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इस कार में 6 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज

माइलेज की बात करें तो Honda WR-V का पेट्रोल वेरिएंट 17.5 प्रति लीटर का माइलेज देता है, वहीं इसका डीजल वेरिएंट 25.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda WR-V की लंबाई 3999mm, चौड़ाई 1734mm, ऊंचाई 1601mm, व्हीलबेस 2555 mm, कर्ब वेट 1198 किलो, बूट स्पेस 363 लीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें

chat bot
आपका साथी