Car Sales in November: त्यौहारों ने लौटाई ऑटो सेक्टर की रौनक, हैचबैक सेगमेंट को छोड़ एसयूवी गाड़ियों की तरफ बढ़ते दिखे ग्राहक

होंडा कार्स ने नवंबर में अपनी घरेलू बिक्री में 55 फीसदी की छलांग लगाकर 9990 यूनिट्स की बिक्री की। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नवंबर में घरेलू बिक्री में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8508 यूनिट सेल की हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:13 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:13 AM (IST)
Car Sales in November: त्यौहारों ने लौटाई ऑटो सेक्टर की रौनक, हैचबैक सेगमेंट को छोड़ एसयूवी गाड़ियों की तरफ बढ़ते दिखे ग्राहक
कार सेल्स रिपोर्ट को दिखाती प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Sales Report November: देश की सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने नवंबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। त्यौहारी सीजन के बीच मजबूत उतार-चढ़ाव से परेशान मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर, किआ मोटर्स और टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी इंडिया ने सीमित वृद्धि की सूचना दी तो वहीं हुंडई ने घोषणा की वनंबर में उसने मासिक तौर पर सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है। होंडा कार्स इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एमजी मोटर इंडिया ने भी पिछले साल इसी महीने की तुलना में नवंबर में बिक्री में भारी वृद्धि दर्ज की है।

मारुति की हैचबैक नहीं दिखा पाई कमाल: रिपोर्ट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 1,44,219 इकाई रही है, जो नवंबर 2019 में 1,43,686 इकाई थी। वहीं कंपनी की मिनी कारों की बिक्री जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, पिछले साल के इसी महीने में 26,306 की तुलना में 15.1 प्रतिशत घटकर 22,339 इकाई रह गई।

इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल की बिक्री पिछले साल नवंबर में 78,013 इकाइयों की तुलना में 1.8 प्रतिशत घटकर 76,630 इकाई रह गईं है। एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित इसके यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 2.4 प्रतिशत बढ़कर 23,753 इकाई हुई। जो एक साल पहले इसी महीने में 23,204 यूनिट थी।

Hyundai : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने नवंबर में अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री की सूचना दी है। कंपनी की घरेलू बिक्री नवंबर 2019 में 44,600 इकाइयों की तुलना में 9.4 प्रतिशत बढ़कर 48,800 इकाई हो गई है। हुंडई के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर ने कहा कि हाल ही में पेश की गई नई i20 ने दिवाली के बाद की अवधि में भी उत्सव की गति को आगे बढ़ाने में मदद की है और कंपनी की ब्रिकी में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 9.4 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है।

Tata Motors, MG Motors & Kia Motors: टाटा मोटर्स ने नवंबर में अपनी बिक्री में दो गुना वृद्धि के साथ 21,641 यूनिट्स की ब्रिकी दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 10,400 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं किआ की सेल्टोस और सोनेट के चलते पिछले महीने कंपनी ने 21,022 इकाइयों के साथ घरेलू बाजार में 50.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने नवंबर 2019 में सेल्टोस की 14,005 यूनिट बेची थीं। एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर में कुल 4,163 इकाइयां बेचीं, जो नवंबर 2019 में 3,239 थी। एमजी ने अपनी ब्रिकी में इस महीने 28.5 प्रतिशत का इजाफा देखा है।

Mahindra and Mahindra, Honda  and Toyota: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल इसी महीने की समान अवधि में 14,637 यूनिट्स की तुलना में 24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18,212 यूनिट्स की ब्रिकी की है। दूसरी ओर होंडा कार्स ने नवंबर में अपनी घरेलू बिक्री में 55 फीसदी की छलांग लगाकर 9,990 यूनिट्स की बिक्री की। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नवंबर में घरेलू बिक्री में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,508 यूनिट सेल की हैं। बता दें, जापानी ऑटोमेकर ने घरेलू बाजार में नवंबर 2019 में 8,312 यूनिट्स की बिक्री की थी। 

chat bot
आपका साथी