Fada ने दी जानकारी दिसंबर 2020 में पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री में आई तेज़ी, 24 प्रतिशत ज्यादा बिके वाहन

साल 2020 की शुरुआत भले ही देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए धीमी रही हो। लेकिन दिसंबर आते-आते इसमें तेज़ी दर्ज की गई। दिसंबर में देश में कुल गाड़ियों की बिक्री 1844143 यूनिट रही जो कि दिसंबर 2019 में कुल 1661245 बिकी यूनिट के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:39 AM (IST)
Fada ने दी जानकारी दिसंबर 2020 में पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री में आई तेज़ी, 24 प्रतिशत ज्यादा बिके वाहन
Fada ने दी जानकारी दिसंबर 2020 में पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री में आई तेज़ी

नई दिल्ली, पीटीआई। पिछला साल 2020 कोरोना महामारी की वजह से पूरे विश्व के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। इसका असर बिजनेस पर भी दिखा बड़े-बड़े कारोबारों में भारी नुकसान हुआ। इसका असर देश के सबसे बड़े व्यापार क्षेत्र ऑटो सेक्टर पर भी दिखाई दिया। लेकिन 2020 के आखिरी के कुछ महीने में इस सेक्टर के लिए राहत भरे रहे। इसकी एक बड़ी वजह फेस्टिव सीजन रहा जिसके चलते साल खत्म होने तक गाड़ियों की बिक्री में साल 2019 के मुकाबले ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया।

ऑटोमोबाइल डीलर की बॉडी FADA ने बताया कि दिसंबर में पैसेंजर्स गाड़ियों (Passenger vehicle sales) की बिक्री काफी अच्छी रही है। कुल मिलाकर सभी कंपनियों ने दिसंबर 2019 के मुकाबले इस साल दिसंबर 2020 में 24 प्रतिशत तक ज्यादा गाड़ियां बेचीं हैं। दिसंबर 2020 में पैसेंजर्स गाड़ियों की रिटेल वार्षिक सेल्स में  23.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने कुल 2,71,249 पैसेंजर्स वाहन के युनिट बेचे गए थे। वहीं, दिसंबर 2019 में 2,18,775 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई थी। ये जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA)ने 1477 रीजनल ट्रांसपोर्ट (RTO) के 1270 ऑफिस में रजिस्टर्ड किये गए वाहनों के डाटा के आधार पर दी है।

2020 दिसंबर में दो पहिया वाहन की बिक्री: पैसेंजर्स वाहनों में टू व्हीलर्स की बात करें तो इनकी बिक्री भी साल 2019 के मुकाबले अच्छी रही है। दिसंबर में वार्षिक आधार पर स्कूटर्स या मोटरसाइकिल की बिक्री 2019 दिसंबर में हुई बिक्री से 11.88 प्रतिशत ज्यादा रही। इस साल दिसंबर में कुल 14,24,620 यूनिट टू व्हीलर्स की बिक्री हुई थी। जबकि दिसंबर 2019 में कुल 12,73,318 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी।

ट्रैक्टर्स की बिक्री में आई तेज़ी तो कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री घटी: दिसंबर 2020 में  35.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिसंबर 2020 में कुल 69,105 यूनिट ट्रैक्टर्स की बिक्री हुई। जो दिसंबर 2019 में बिके 51,004 ट्रैक्टर की बिक्री से ज्यादा है। वहीं दिसंबर 2020 कमर्शियल वाहनों के लिए अच्छा नहीं रहा। इसमें 13.52 प्रतिशत की गिरावट आई। साल 2020  दिसंबर में कुल 51,454 कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2019 में 59,497 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई थी। इसके अलावा तिपहिया वाहनों की बिक्री में 52.75 प्रतिशत की कमी आने के बाद इसकी बिक्री सिर्फ 27,715 यूनिट ही रह गई जो  2019 दिसंबर में 58,651 यूनिट थी। लेकिन एक अच्छी बात यह है कि इस साल दिसंबर में अगर सभी वाहनों की बिक्री देखी जाए तो 11.01 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिसबंर 2020 में सभी प्रकार के वाहनों के 18,44,143 यूनिट बिके जबकि दिसंबर 2019 में ये 16,61,245 बिके थे।

chat bot
आपका साथी