1100 रुपये में घर ले जाएं Honda की ये स्टाइलिश Bike, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

Honda CB Hornet 160R की खरीद पर कंपनी भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है यहां जानें कि ग्राहक इस पर कितनी बचत कर सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:16 AM (IST)
1100 रुपये में घर ले जाएं Honda की ये स्टाइलिश Bike, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट
1100 रुपये में घर ले जाएं Honda की ये स्टाइलिश Bike, कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda भारतीय बाजार में अपने टू-व्हीलर्स के लिए जानी-जाती है। फिलहाल होंडा अपनी स्टाइलिश बाइक्स में से एक Honda CB Hornet 160R की खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Honda CB Hornet 160R की खरीद पर ग्राहक कितनी बचत कर सकते हैं, साथ ही साथ इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

पावर और स्पेशिफिेकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Honda CB Hornet 160R में 162.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 14.9 bhp की पावर और 6500 Rpm पर 14.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में CB Hornet 160R के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda CB Hornet 160R के फ्रंट में 276 डिस्क और रियर में 220 डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में मोनोशॉक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Honda CB Hornet 160R की लंबाई 2041 mm, चौड़ाई 783 mm, ऊंचाई 1091 mm, व्हीबेस 1346 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 164 mm, कर्ब वेट 140 किलो और 12 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो Honda CB Hornet 160R पर कुल मिलाकर 9500 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस बाइक को 1100 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। वहीं Paytm से खरीदने पर 7 हजार रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स भी लिए जा सकते हैं।

कीमत

कीमत के मामले में Honda CB Hornet 160R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 86500 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 26.20 Km का माइलेज देती है ये किफायती 7 सीटर कार, मात्र इतने से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: ये तीन SUV हैं सबसे धाकड़, जानें फीचर्स में कौन सी है रहेगी बेस्ट

chat bot
आपका साथी