Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में मिलती है दमदार रेंज

Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है यहां हम आपको इसके फीचर्स बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:42 AM (IST)
Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में मिलती है दमदार रेंज
Crayon Envy इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में मिलती है दमदार रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Crayon Motors ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Crayon Envy लॉन्च कर दिया है। आज के समय में देश और दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर काफी जोर दे रही हैं। पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले  इलेक्ट्रिक वाहन की मदद से पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को काफी हद तक रोका जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Crayon Envy में क्या कुछ खास है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Crayon Envy में 250 वॉट, हाई पर्फोरमेंस बीएलडीसी मोटर दी गई है, जिसे 48/60V VRLA/Li-ion बैटरी से पावर मिलती है।

स्पीड

स्पीड की बात की जाए तो Crayon Envy 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। इस स्कूटर के साथ कंपनी 12 माह की वारंटी दे रही है।

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सुपर व्हाइट, सूथिंग ब्लू और फैय्सटी ऑरेंज कलर में उपलब्ध है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Crayon Envy की लंबाई 1880 mm, 710 mm, 1120 mm और लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एयरोडायनामिक डिजाइन, हाई एफिशिएंसी मोटर, लार्ज बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग (यूएसबी), जियो टैगिंग, कंफर्ट सीटिंग, मोबाइल चार्जिंग, एलॉय रिम, साइड स्टेंड सेंसर, स्ट्रॉन्ग बिल्ड, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, ट्यूबलेस टायर्स, स्टाइलिश एलईडी लाइट्स, रिवर्स असिस्ट और डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में रिजनरेटिव एनर्जी के साथ ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टिड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Crayon Envy की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 53,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में टॉप पर है Hero की ये Bike, महंगी बाइक्स को भी देती है मात

यह भी पढ़ें: Honda की इस 7 सीटर कार पर मिल रही 5 लाख की छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स

chat bot
आपका साथी