ये हैं देश की सबसे सस्ती 2 डीजल कारें, जानें कौन सी है बेस्ट

अगर आप अधिक माइलेज वाली किफायती कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये Tata Tiago और Ford Figo आपके लिए फिट बैठ सकती हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:12 AM (IST)
ये हैं देश की सबसे सस्ती 2 डीजल कारें, जानें कौन सी है बेस्ट
ये हैं देश की सबसे सस्ती 2 डीजल कारें, जानें कौन सी है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर अपने लिए कोई अधिक माइलेज वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप पेट्रोल की जगह डीजल वाली कारों को चुन सकते हैं। अगर आप लंबी दूरी पर जाते रहते हैं या कार का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो सबसे ज्यादा किफायती डीजल कारों के बारे में बता रहे हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Tata Tiago में 1047cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार Rpm पर 70 Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Ford Figo में 1498cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 100 Ps की पावर और 1750-3000 Rpm पर 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Tata Tiago की लंबाई 3746 mm, चौड़ाई 1647 mm, ऊंचाई 1535 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400 mm, व्हीलबेस 170mm, बूट स्पेस 242, कर्ब वेट 1080 किलो और 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Ford Figo की लंबाई 3941 mm, चौड़ाई 1704 mm, ऊंचाई 1525 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 2490 mm, कर्ब वेट 1047 किलो और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क और ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Ford Figo के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Tata Tiago के फ्रंट में Independent, lower wishbone, McPherson (dual path) strut type सस्पेंशन और रियर में Rear Twist beam with coil spring mounted on hydraulic shock absorbers सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Ford Figo के फ्रंट में Independent McPherson सस्पेंशन और रियर में Semi-Independent (Twist Beam Type) सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Tiago की शुरुआती कीमत 5,24,990 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात की जाए तो Ford Figo की शुरुआती कीमत 6,89,900 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन Hero Maestro Edge की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान

chat bot
आपका साथी