देश की 3 सबसे सस्ती BS6 Bikes, जानें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

भारतीय बाजार में Bajaj CT 100 TVS Sport और Hero HF Deluxe के बारे में बता रहे हैं। (फोटो साभार Hero)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:27 AM (IST)
देश की 3 सबसे सस्ती BS6 Bikes, जानें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट
देश की 3 सबसे सस्ती BS6 Bikes, जानें कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई और किफायती बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 3 सस्ती BS6 बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको Bajaj CT 100, TVS Sport और Hero HF Deluxe के बारे में बता रहे हैं और इन तीनों बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि की जानकारी दे रहे हैं।

TVS Sport: इंजन और पावर के मामले में TVS Sport में 109.7cc का इंजन है जो कि 7350 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सस्पेंशन के मामले में TVS Sport के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Sport के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। कीमत के मामले में TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है।

Hero HF Deluxe: इंजन और पावर के मामले में Hero HF Deluxe में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 7.91 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन के मामले में Hero HF Deluxe के में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में HF Deluxe के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। कीमत के मामले में Hf Deluxe Bs6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,800 रुपये है।

Bajaj CT 100: इंजन और पावर के मामले में Bajaj CT 100 में 99.27cc का इंजन है जो कि 8.1 Hp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj CT 100 के फ्रंट में 110 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Bajaj CT100 में फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक 125mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में 100 mm ट्रैवल व्हील ट्रैवल एनएनएस सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Bajaj CT 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40,794 रुपये है।

chat bot
आपका साथी