Sunroof वाली कार खरीदने का है प्लान तो ये 5 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

अगर आप कोई sunroof से लैस कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं ये 5 ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। (फोटो साभार Tata Motors)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 09:24 PM (IST)
Sunroof वाली कार खरीदने का है प्लान तो ये 5 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट
Sunroof वाली कार खरीदने का है प्लान तो ये 5 ऑप्शन रहेंगे बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक समय था जब लग्जरी और अधिक महंगी कारों में ही सनरूफ का फीचर दिया जाता था, लेकिन आज के समय में भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें मौजूद हैं। जिनमें सनरूफ दिया जाता है। अगर आप कोई ऐसी नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सनरूफ आता है।

Hyundai Creta इंजन और पावर के मामले में Hyundai Creta में 1493cc का इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। कीमत के मामले में Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।

Tata Harrier इंजन और पावर के मामले में Tata Harrier में 1956cc का इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 167.62 Hp की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन में है। कीमत के मामले में Tata Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13,69,000 रुपये है।

MG Hector इंजन और पावर के मामले में MG Hector में 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड टर्बो BS6 इंजन है जो कि 5000 Rpm पर 141 Hp की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में MG Hector की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,73,000 रुपये है।

Honda WR-V इंजन और पावर के मामले में Honda WR-V में 1199cc की 4 सिलेंडर वाला इंजन है। वहीं इस दूसरा 1498cc का इंजन है जो कि 3600 Rpm पर 98.63 Hp की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Honda WR-V की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,08,050 रुपये है।

Honda City इंजन और पावर के मामले में Honda City में 1497cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है और दूसरा 1496cc का डीजल इंजन दिया गया है। कीमत के मामले में Honda City की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,91,000 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी