Maruti Swift और Grand i10 Nios, कौन सी BS6 कार देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift और Hyundai Grand i10 Nios BS6 Car सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार हैं। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 07:39 PM (IST)
Maruti Swift और Grand i10 Nios, कौन सी BS6 कार देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज
Maruti Swift और Grand i10 Nios, कौन सी BS6 कार देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अप्रैल 2020 से सिर्फ BS6 इंजन वाली कारों का ही रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके चलते देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार के लिए BS-6 इंजन वाली कारें ही पेश कर रही हैं और कई कंपनियां अब तक बहुत ही BS-6 इंजन वाली कारें लॉन्च भी कर चुकी हैं। यहां हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो बीएस6 कार Maruti Suzuki Swift और Hyundai Grand i10 Nios के बारे में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki Swift

(फोटो साभार: Maruti Suzuki)

पावर और स्पेशिफिकेसन के मामले में Maruti Suzuki Swift दो इंजन के ऑप्शन में आती है इसके पेट्रोल वेरिएंट में पहला 1197cc का 4 सिलेंडर वाला BS6 पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 81.80 Hp की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डीजल वेरिएंट में 1248cc का 4 सिलेंडर वाला BS4 डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 74.02 Hp की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के मामले में कंपनी दावा करती है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट का पेट्रोल वेरिएंट 21.21 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और डीजल वेरिएंट 28.40 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Swift के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Swift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 5,19,000 है।

Hyundai Grand i10 Nios

(फोटो साभार: Hyundai)

पावर स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Grand i10 Nios में दो इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 81.86 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डीजल वेरिएंट में 1186cc का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 73.97 Hp की पावर और 1750-2250 Rpm पर 190.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के मामले में कंपनी दावा करती है कि Grand i10 Nios पेट्रोल में MT 20.7 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और AMT 20.5 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं डीजल वेरिएंट MT 26.2 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और AMT 26.2 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। कीमत के मामले में Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम ₹ 5,04,990 है।  

chat bot
आपका साथी