BMW ने 3 Series और 5 Series के लिए उतारे प्लग-इन-हाइब्रिड माॅडल, महज 2.6 घंटे में होंगे चार्ज

BMW 320E सेडान सिंगल चार्ज में 48 से 57 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करती है। वहीं 320E टूरिंग (Touring) की रेंज 46 से 54 किलोमीटर तक सीमित है। इसके साथ ही 520E सेडान 41 से 55 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

By BhavanaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 11:49 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 11:49 AM (IST)
BMW ने 3 Series और 5 Series के लिए उतारे प्लग-इन-हाइब्रिड माॅडल, महज 2.6 घंटे में होंगे चार्ज
BMW 3 Series की तस्वीर (फोटो साभार: BMW)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW Hybrid Plug-in Variant: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी BMW ने अपनी लोकप्रिय कार 3 सीरीज और 5 सीरीज मॉडल रेंज के लिए नए एंट्री लेवल हाइब्रिड माॅडल को पेश कर दिया है। जो मार्च 2021 से भारतीय बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने दोनों गाड़ियों के कुल 4 माॅडल को पेश किया है। जो 3 सीरीज सेडान और 3 सीरीज टूरिंग के साथ-साथ 5 सीरीज सेडान और 5 सीरीज टूरिंग पर विकल्प के तौर पर उपलब्ध होंगे। इन सभी वैरिएंट में कंपनी की चौथी पीढ़ी की बीएमडब्लू ईड्राइव तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इंजन स्पेक्स: नए एंट्री-लेवल वेरिएंट के प्लग-इन हाइब्रिड माॅडल में 120KW/163hp की पावर के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और 2.0.लीटर 4-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। दोनों मिलकर 150KW/204hp की पाॅवर जेनरेट करने में सक्षम होंगे। इन दोनों इंजन को कंपनी 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, हाइब्रिड मॉडलों की लिथियम-आयन बैटरी को सबसे हाल की बैटरी सेल तकनीक के आधार पर विकसित किया गया है।

सिंगल चार्ज में मिलने वाली रेंज: नई बीएमडब्ल्यू 320E सेडान सिंगल चार्ज में 48 से 57 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करती है। वहीं 320E टूरिंग (Touring) की रेंज 46 से 54 किलोमीटर तक सीमित है। इसके साथ ही 520E सेडान 41 से 55 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है जबकि 520E टूरिंग (Touring) की रेंज 45 से 51 किलोमीटर पर सीमित है।

बेहद ही कम समय में होगी चार्ज: इन माॅडल को स्टैंडर्ड चार्जर केबल के साथ एक पारंपरिक घरेलू सॉकेट में या एक वॉलबॉक्स और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज किया जा सकता है। जिसमें इस हाई-वोल्टेज बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक महज 2.6 घंटे में और शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज होन में 3.6 घंटे का समय लगता है।

नोट: BMW मार्च 2021 तक 15 बीएमडब्ल्यू मॉडल और प्लग-इन-हाइब्रिड ड्राइव के साथ एक मिनी मॉडल पेश करने  की घोषणा कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी