BMW ने अपनी F900 R और F900 XR बाइक्स की कीमतों में किया भारी इजाफा, देखें प्रत्येक वैरिएंट के बढ़ोत्तरी के बाद क्या है प्राइज

इसके साथ ही Sports Touring बाइक F900 XR की कीमत में भी 90000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जिसके बाद इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 10.95 लाख रुपये और प्रो वैरिएंट की कीमत 12.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली हो गई हैं।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 02:33 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:33 PM (IST)
BMW ने अपनी F900 R और F900 XR बाइक्स की कीमतों में किया भारी इजाफा, देखें प्रत्येक वैरिएंट के बढ़ोत्तरी के बाद क्या है प्राइज
BMW F900 R की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW Bikes Price Hike लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी BMW Motorrad ने भारत में अपनी F900R और F900XR मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक F900R की कीमत 90,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं, जिसके बाद अब नई कीमतें 10.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली हो गई हैं। इसके साथ ही Sports Touring बाइक F900 XR की कीमत में भी 90,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जिसके बाद इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 10.95 लाख रुपये और प्रो वैरिएंट की कीमत 12.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली हो गई हैं।

नहीं मिला अन्य कोई बदलाव: कीमत में वृद्धि के अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल पर कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया है, यह अपने पुराने डिजाइन और फीचर्स के साथ ही मार्केट में मौजूद रहेगी। दोनों मोटरसाइकिल में समान 895cc के पैरलल-जुड़वां इंजन का प्रयोग किया गया है, हालांकि यह दोनों बाइक्स में अलग-अलग आउटपुट देता है।

स्टैंडर्ड फीचर्स: जहां F900XR में यह इंजन 99bhp की पावर और 90.8nm का टाॅर्क जेनरेट करता है, वहीं R में समान इंजन 104bhp की पावर और 92nm का टाॅर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। बाइक्स पर कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, दो राइडिंग मोड्स: रोड और रेन, ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम पहले से ही शामिल हैं। 

बीते साल किया गया था लाॅन्च: बीएमडब्लू की F900 रेंज को भारतीय बाजार में मई 2020 में लॉन्च किया गया था। दोनों बाइक्स देश में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में आईं और यहां बीएमडब्ल्यू डीलर नेटवर्क के माध्यम से बेची जा रही हैं। इन बाइक्स के साथ कंपनी तीन साल या असीमित किलोमीटर के लिए एक मानक वारंटी के साथ पेश कर रही है। जिसमें दो और वर्षों के लिए वारंटी बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। 

नोट: यहां पर बाइक्स की जो कीमत दी गई है वो एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं। जगह के हिसाब से कीमत में अंतर देखा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी