BMW 3-सीरीज में शामिल हुआ बेस डीजल वेरिएंट, कीमत 42.10 लाख रुपये

BMW India ने चुपचाप अपनी 3-सीरीज डीजल लाइन-अप में एक नया बेस वेरिएंट शामिल कर दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:30 PM (IST)
BMW 3-सीरीज में शामिल हुआ बेस डीजल वेरिएंट, कीमत 42.10 लाख रुपये
BMW 3-सीरीज में शामिल हुआ बेस डीजल वेरिएंट, कीमत 42.10 लाख रुपये

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW India ने चुपचाप अपनी 3-सीरीज डीजल लाइन-अप में एक नया बेस वेरिएंट शामिल कर दिया है। BMW 3-Series 320d की कंपनी ने कीमत 42.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है और इसे कंपनी ने लग्जरी लाइन वेरिएंट के नीचे पॉजिशन किया है। नई जनरेशन BMW 3 सीरीज पिछले साल भारत में दो पेट्रोल वेरिएंट्स और एक सिंगल टॉप डीजल वेरिएंट में लॉन्च की गई है। फीचर्स की बात करें तो 320d स्पोर्ट 330i स्पोर्ट ट्रिम के समान है।

2020 BMW 3 सीरीज की कीमतें

BMW 3-Series Sport 330i पेट्रोल - 41.70 लाख रुपये

BMW 3-Series Sport 330i डीजल - 42.10 लाख रुपये

BMW 3-Series Luxury Line डीजल - 47.50 लाख रुपये

BMW 3-Series M Sport पेट्रोल - 48.50 लाख रुपये

फीचर्स की भी काफी लंबी सूची है और कंपनी ने इसमें लॉन्च कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, रेन सेसिंग वाइपर्स, थ्री-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटों के साथ मेमोरी फंक्शन, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एक 8.8 इंच HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इसमें दूसरे फीचर्स के तौर पर एप्पल कारप्ले, एम्पिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन और हैंड्स फ्री पार्किंग टॉप लाइन लग्जरी वेरिएंट में एक्सक्लूजिव दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) ट्रैक्शन कंट्रोल (TC), एक रियर-व्यू कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं।

मैकेनिकली बात करें तो BMW 320d स्पोर्ट में लग्जरी लाइन वेरिएंट वाला ही इंजन मिलता है। कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर, फोर-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया है जो 187 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। BMW 320d को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड का वक्त लगता है। 

chat bot
आपका साथी