BGauss ने पेश किए दो नए A2 और B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BGauss ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये स्कूटर्स विचाराधीन A2 और B8 हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:21 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:21 AM (IST)
BGauss ने पेश किए दो नए A2 और B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर
BGauss ने पेश किए दो नए A2 और B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। RR ग्लोबल के अंतर्गत नए इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप BGauss ने अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये स्कूटर्स विचाराधीन A2 और B8 हैं। ये स्कूटर्स लीड एसिड और लीथियम आयन बैटरी के साथ आते हैं और इनकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जाती है। BGauss A2 तीन वेरिएंट्स में बेचा जाएगा। वहीं, BGauss B8 भी तीन वेरिएंट्स में बेचा जाएगा। कंपनी इन दोनों स्कूटर्स को अगस्त 2020 में डिलीवरी करना शुरू करेगी।

BGauss A2 एक लो-स्पीड स्कूटर है और कंपनी ने इसमें एक 250 वॉट ब्रशलेस DC (BLDC) मोटर दी है। यह स्कूटर एक लीथियम आयन बैटरी और एक लीड एसिड बैटरी के साथ आता है। लीथियम आयन बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में दो घंटे लगते हैं। वहीं लीड एसिड बैटरी को 7-8 घंटे फुल चार्ज होने में लगते हैं। लीथियम आयन बैटरी रिमुवेबल है और इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 21 kmph है और यह एक बारी में 98 km तक की रेंज देता है। साथ ही यह 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है।

BGauss B8 कंपनी का फ्लैगशिप हाई-स्पीड स्कूटर है और इसकी टॉप स्पीड 45 kmph है। इसमें 1,900 kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो कि Bosch से ली गई है और इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं। यह स्कूटर अधिकतम 94.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BGauss B8 में लीथियम आयन बैटरी दी गई है और इसमें लीड एसिड का विकल्प भी दिया है। स्कूटर की रेंज 70 km और 78 km है। यह स्कूटर भी 150 किलोग्राम का भार उठा सकता है। इसमें कंपनी ने फीचर्स के तौर पर कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टच-स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक/अनलॉक और एक बूस्ट फंक्शन दिया है। BGauss B8 की सबसे खास बात कि यह 120 mm पानी में भी चल सकता है। 

chat bot
आपका साथी