Hyundai Elite i20 की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट

यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस समय Hyundai Elite i20 कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:16 PM (IST)
Hyundai Elite i20 की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट
Hyundai Elite i20 की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Elite i20 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हुंडई इस फेस्टिव सीजन के मौके पर इस हैचबैक कार पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस समय इस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है। यहां हम आपको Hyundai Elite i20 के फीचर्स, कीमत, इंजन और स्पेशिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 में 1396 सीसी का 4 सिलेंडर वाला यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 22.4 केजीएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1734 mm, ऊंचाई 1505 mm, व्हीबेस 2570 mm है और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 की एक्स शोरूम कीमत 552,693 रुपये से 934,003 रुपये तक है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो इस दिवाली के मौके पर Hyundai Elite i20 की खरीद पर कंपनी भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसमें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 65 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस डिस्काउंट के अलावा हुंडई एलीट आई20 के साथ चौथे साल की एक्सटेंड वारंटी और RSA भी दिया जा रहा है। यानी कि फेस्टिव सीजन में आई20 खरीदना आपके लिए किफायती साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: क्‍या नई कार के बदले पुरानी कार खरीदनी चाहिए, जानें फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, सेफ्टी के लिए मिलेंगे ये खास फीचर्स 

chat bot
आपका साथी