10 लाख से कम में आने वाली ये तीन Sedan हैं बेस्ट, जानें किसमें कितना है दम

आज हम आपको Hyundai Verna Maruti Suzuki Ciaz और Toyota Yaris के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स में हाइटेक और पावर में दमदार हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:30 PM (IST)
10 लाख से कम में आने वाली ये तीन Sedan हैं बेस्ट, जानें किसमें कितना है दम
10 लाख से कम में आने वाली ये तीन Sedan हैं बेस्ट, जानें किसमें कितना है दम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक कारों की पेशकश करती हैं। आम हम आपको बाजार में मौजूद तीन स्टाइलिश सेडान के बारे में बता रहे हैं। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz और Toyota Yaris आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं।

Hyundai Verna

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Verna में 1.6 लीटर का इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 128Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 259.87 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Hyundai Verna की लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1729mm, ऊंचाई 1475mm, व्हीबलेस  2600mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm, कुल वजन 108 किलो, सीट की ऊंचाई 765mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती कीमत 817,867 रुपये है।

Maruti Suzuki Ciaz

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Ciaz में 1462cc का K15 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 78kw की पावर और 4400 Rpm पर 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Ciaz की लंबाई 4490 mm, चौड़ाई 1730 mm, ऊंचाई 1485 mm, व्हीबलेस 2650 mm और 43 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती कीमत 8,19,689 रुपये है।

Toyota Yaris

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Toyota Yaris में 1496cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6 हजार Rpm 107 PS की पावर और 4200 Rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Toyota Yaris की लंबाई 4425 mm, चौड़ाई 1730 mm, ऊंचाई 1495 mm, व्हीबलेस 2550 mm, कुल वजन 1580 किलो, सीटिंग 5 और 42 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत की बात की जाए तो Toyota Yaris की शुरुआती कीमत 8,65,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 26.20 Km का माइलेज देती है ये किफायती 7 सीटर कार, मात्र इतने से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: ये तीन SUV हैं सबसे धाकड़, जानें फीचर्स में कौन सी है रहेगी बेस्ट

chat bot
आपका साथी