इस दिवाली खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 10 Scooter-Motorcycle

दिवाली के सीजन पर टू-व्हीलर खरीदने का प्लान है तो ये 10 स्कूटर और मोटरसाइकिल आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:24 PM (IST)
इस दिवाली खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 10 Scooter-Motorcycle
इस दिवाली खरीदने के लिए बेस्ट हैं ये 10 Scooter-Motorcycle

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप इस फेस्टिव सीजन पर कोई टू-व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 10 बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि स्टाइल में आगे कीमत के मामले में काफी किफायती हैं। इन स्कूटर्स और बाइक्स के स्पेशिफिकेशन, कीमत और फीचर्स जानकर तय कर सकते हैं कि कौन सा टू-व्हीलर आपके लिए बेस्ट रहेगा।

1. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 9.4Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,995 रुपये है।

2. सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Suzuki Burgman Street में 124 cc का 4 स्ट्रोक, 1 सिलेंडर इंजन है जो कि 8.7 Ps की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Suzuki Burgman Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,898 रुपये है।

3. होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Honda Activa 125 में 124 cc का Fan Cooled, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन है जो कि 6500 Rpm पर 6.10 kW की पावर और 5000 Rpm पर 10.3 Nm टॉक्त जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Honda Activa 125 की एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये से लेकर 74490 रुपये है।

4. हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destini 125)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Destini 125 में 124.6 cc का 4 स्ट्रोक एसआई, एयर कूल्ड इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.70 Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Hero Destini 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,580 रुपये है।

5. वेस्पा अर्बन क्लब 125 (Vespa Urban Club 125)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Vespa Urban Club 125 में 125 cc का इंजन है जो कि 7250 Rpm पर 9.5 Bhp की पावर और 6250 Rpm पर 9.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Vespa Urban Club 125 की एक्स शोरूम कीमत 73,733 रुपये है।

6. बजाज सीटी 100 केएस (Bajaj CT100 KS)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS में 102 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.6KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Bajaj CT100 KS की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33402 रुपये है।

7. हीरो एचएफ डीलक्स आईबीएस आई3एस (Hero HF Deluxe IBS i3S)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero HF Deluxe IBS i3S में 97.2 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Hero HF Deluxe IBS i3S की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 38,900 रुपये है।

8. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Sport में 99.7 cc का 4 स्ट्रॉक Duralife इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत के मामले में TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।

9. बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Platina 100 में 102 cc का सिंगल सिलेंडर 2 वेल्व, DTS-I इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.8KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में Bajaj Platina 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40896 रुपये है।

10.टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City +)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Star City + में 109.7 cc का 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर नेचुरल एयर कूल्ड इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 8.4Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत के मामले में TVS Star City + की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 46,428 रुपये है।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के पास है ऐसी SUV, जिसे PM मोदी भी करते हैं पसंद

यह भी पढ़ें:युवाओं के लिए बेस्ट है Hero की ये किफायती Bike, मात्र 4999 रुपये में घर ले जाने का मौका

chat bot
आपका साथी