Bajaj टू-व्हीलर की जुलाई में बिक्री में आई भारी गिरावट

भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने जुलाई 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है जिसमें कपनी ने फायदे और नुकसान की जानकारी दी है। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:41 AM (IST)
Bajaj टू-व्हीलर की जुलाई में बिक्री में आई भारी गिरावट
Bajaj टू-व्हीलर की जुलाई में बिक्री में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj ने जुलाई महीने की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। Bajaj Auto ने जुलाई, 2020 में 2,55,832 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल इसी अवधि में हुई 3,81,530 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में साल दर साल के हिसाब से 33 फीसद गिरावट है। हालांकि पिछले महीने से तुलना की जाए तो कंपनी ने महीने दर महीने के हिसाब से जुलाई, 2020 में 8 फीसद की गिरावट दर्ज की है, क्योंकि कंपनी ने जून, 2019 में 2,78,097 यूनिट्स की बिक्री की थी।

घरेलू बिक्री की बात की जाए तो Bajaj ने बीते माह घरेलू बाजार में 1,58,976 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि जून, 2019 में बेची गई 2,05,470 यूनिट्स की तुलना में करीब 23 फीसद कम है। हालांकि घरेलू बाजार में हुई बिक्री की महीने दर महीने के हिसाब से बात की जाए तो कंपनी को 0.8 फीसद की बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि जून, 2020 में कंपनी ने 1,51,189 यूनिट्स की बिक्री की थी।

निर्यात की बात की जाए तो Bajaj Auto ने बीते माह कुल 86,082 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि पिछले साल जुलाई में निर्यात की गई 1,51,232 यूनिट्स से करीब 43 फीसद कम था। वहीं महीने दर महीने की तुलना की जाए तो कंपनी ने जून, 2020 में 1,26,908 यूनिट्स का निर्यात किया था।

घरेलू बाजार और निर्यात को मिलाकर टू-व्हीलर की संचयी बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने जुलाई, 2020 में 2,38,556 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि बीते साल इसी अवधि में बेची गई 3,22,210 यूनिट्स से करीब 23 फीसद कम थी।

कमर्शियल व्हीकल की बात की जाए तो Bajaj ने जुलाई, 2020 में कुल 17,276 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि जुलाई, 2019 में बेची गई 59,320 यूनिट्स से करीब 71 फीसद कम है। हालांकि कंपनी महीने दर महीने के हिसाब से बात की जाए तो कंपनी ने जून, 2020 में बेची गई 22,975 यूनिट्स की तुलना में 24 फीसद की गिरावट दर्ज की है। 

chat bot
आपका साथी